अचानक बंद हो गए मोबाइल, स्क्रीन पर लिखा था- 'हैलो'... आखिर क्या थी वजह!
सहारनपुर में कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि उनके फोन अचानक बंद हो गए और स्क्रीन पर 'हैलो' लिखा आया। शुरुआत में इसे तकनीकी गड़बड़ी समझते रहे, लेकिन रिस्टार्ट करने के बाद भी मोबाइल फोन चालू नहीं हुआ। सीओ प्रथम मुनीश चंद्र ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मामला शांत कराया। मोबाइल फोन की किस्तों को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आ रहा है, जिस कारण फोन बंद कर दिए गए थे।

सहारनपुर में कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि उनके फोन अचानक बंद हो गए और स्क्रीन पर 'हैलो' लिखा आया। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। शहर में कुछ युवकों के मोबाइल अचानक बंद हो गए। मोबाइल बंद हो जाने से गुस्साए युवाओं ने नगर कोतवाली क्षेत्र में श्रीराम चौक स्थित एक दुकान पर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा कर रहे युवाओं ने बताया कि उन्होंने उक्त दुकान से मोबाइल खरीदे थे। फोन कुछ दिन तक को ठीक चले, लेकिन शुक्रवार रात से शनिवार सुबह के बीच कई मोबाइल फोन एकाएक बंद हो गए।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में इसे तकनीकी गड़बड़ी समझते रहे, लेकिन रिस्टार्ट करने के बाद भी मोबाइल फोन चालू नहीं हुआ। इस पर वे उस दुकान पर पहुंचे, जहां से उन्होंने मोबाइल खरीदे थे, लेकिन दुकान बंद मिली। दुकानदार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शोएब, सचिन व नितिन आदि युवकों ने बताया कि मोबाइल फोन की स्क्रीन पर सिर्फ हेलो का मैसेज दिख रहा है। इसके आगे न तो मोबाइल चल रहा है और न ही फोन अनलाक कर पा रहे हैं। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जिस दुकान से मोबाइल खरीदे गए थे, उसके संचालक के परिवार में कोई बीमार है तथा दुकानदार उपचार कराने के लिए गाजियाबाद गया हुआ है।
वहीं, सीओ प्रथम मुनीश चंद्र ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मामला शांत करा दिया गया है। मोबाइल फोन की किस्तों को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आ रहा है। मोबाइल फोन खरीदारों की ओर से मिली शिकायत की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि उक्त फोन फायनांस कराए गए थे तथा संबंधित कंपनी को किश्तों का भुगतान नहीं हुआ था, जिस कारण फोन बंद कर दिए गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।