विधायक ने की कालेज में दो कमरे बनवाने की घोषणा
विधायक ने की कालेज में दो कमरे बनवाने की घोषणा

विधायक ने की कालेज में दो कमरे बनवाने की घोषणा
सहारनपुर, जेएनएन। गागलहेड़ी में राजकीय कन्या इंटर कालेज पहुंचे सदर विधायक ने कालेज में दो कमरे बनवाने की घोषणा की है। साथ ही चौदह वर्ष पूर्व बनवाए गए तीन अधूरे कमरों को भी दुरुस्त कराने का वादा किया।
बता दें कि देहरादून रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज का संचालन वर्ष 2004 में शुरू हुआ था। तत्कालीन बसपा विधायक जगपाल सिंह के प्रयास से वर्ष 2008 में देहरादून रोड स्थित सियाराम इंटर कालेज की भूमि पर कालेज भवन बनना शुरू हुआ था। ठेकेदार काम बीच में ही छोड़कर चला गया, जिसमें तीन कमरे आज भी अधूरे हैं। कालेज में कुल 586 छात्राओं के दाखिले हैं, जिसके चलते कमरों की संख्या कम पड़ रही है। इसकी जानकारी प्रधान फरमान अली व मांडेबांस प्रधान अब्दुल्ला तारिक ने सदर विधायक आशु मलिक को दी। शुक्रवार दोपहर विधायक आशु मलिक ने राजकीय कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण कर स्टाफ से अधूरे कमरों व दो कमरे बनवाने की घोषणा विधायक निधि से की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।