Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवध करते तीन आरोपित दबोचे, दो फरार

    मिर्जापुर पुलिस ने गोवध कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से गोमांस दो तमंचे कारतूस व गोवध में प्रयुक्त होने पर उपकरण बरामद किए गए हैं। तीनों को जेल भेज दिया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Jan 2022 11:04 PM (IST)
    Hero Image
    गोवध करते तीन आरोपित दबोचे, दो फरार

    सहारनपुर, जेएनएन। मिर्जापुर पुलिस ने गोवध कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से गोमांस, दो तमंचे, कारतूस व गोवध में प्रयुक्त होने पर उपकरण बरामद किए गए हैं। तीनों को जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर अजय कुमार श्रोतिया ने बताया कि गुरुवार को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग महमूद मजरा रायपुर के जंगल में गोवध कर रहे हैं। इस पर उन्होंने फोर्स के साथ मौके पर दबिश दी तो मौके पर पांच लोग गोवध कर रहे थे। पुलिस को देखकर दो लोग भागने में सफल रहे, जबकि तीन को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। इनके कब्जे से 150 किलो गोमांस, दो 315 बोर के तमंचे व कारतूस तथा गोवध में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम नौमान पुत्र वारिश, उस्मान उर्फ भोला व उमर पुत्रगण अकबर निवासी महमूद मजरा रायपुर थाना मिर्जापुर बताए।

    गाय के अवशेष देख लोगों में रोष

    संवाद सूत्र,गागलहेड़ी : कैलाशपुर की शत्रुघ्नपुरी कालोनी गेट के निकट गोवंशी का अवशेष मिलने पर हड़कम्प मचा। सूचना मिलते ही पुलिस ने अवशेष अपने कब्जे मे लिये। कालोनी निवासियों ने थाने मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कैलाशपुर की शत्रुघ्नपुरी कालोनी गेट के निकट कालोनी वासियों ने गोवंश के अवशेष देखे तो लोगों में रोष फैल गया। लोगो ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाय के अवशेष को अपने कब्जे मे लिया। इसके साथ ही कालोनी वासियो ने थाने मे तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। इस दौरान अरुण यादव, अभिषेक, कृष्णा, राकेश कुमार, ऋतिक आदि मौजूद रहे।