चित्रों के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
देवबंद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्रीरामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने केनवास पर चित्रों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया।

सहारनपुर, टीम जागरण। देवबंद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्रीरामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने केनवास पर चित्रों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया।
मंगलवार को नोडल अधिकारी अरुण कुमार गोयल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें मतदान जागरूकता अभियान से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसके माध्यम से छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान कराने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में कु. अलीशा ने प्रथम, आर्यन ने द्वितीय और कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अरुण गोयल, कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम राणा, ममता वर्मा ने मतदान का महत्व बताया। कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर अध्यापक रविद्र कुमार, ओमकार यादव, किशनलाल, अरुण क्रांति चक्रवर्ती, आदित्य पुंडीर, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
चयनित छात्रा को किया सम्मानित
इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में चयन होने पर छात्रा शालु को सम्मानित किया गया। नगर में प्रशिक्षण पाकर इण्डियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में चयनित होने वाली छात्रा शालु पुत्री सुरेन्द्र कुमार निवासी जंधेडा के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर शालु को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य एचआर इण्टर कालेज अनिल मितल, पूर्व सभासद डॉ. राकेश गर्ग, संदीप व रवि, सुयश गर्ग ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अनिल मितल ने बच्चों को सीडीएस जनरल विपिन रावत का हवाला देकर प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी लग्न, चरित्र व अनुशासन के बल पर एक सामान्य सैनिक से उन्होंने सेना का सर्वोच्च पद प्राप्त किया। संचालन शुभम भारती ने किया। मीनाक्षी, इसरार, उस्मान, गुलिस्ता, आरती व अंकित आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।