सहारनपुर में आनंद विहार कोटवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश? ट्रैक पर मिला लोहे का गेट... मची अफरा-तफरी
सहारनपुर में टपरी रेलवे जंक्शन के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से उस समय बच गई जब रेलवे ट्रैक पर लोहे के गेट का एक पल्ला पड़ा मिला। इसे देखकर हादसे की आशंका जताई जा रही है और इसे एक ट्रेन को पलटाने की साजिश के रूप में भी देखा जा रहा है। त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सहारनपुर में मंगलवार देर रात टपरी रेलवे जंक्शन के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से उस समय बच गई, जब रेलवे ट्रैक पर लोहे के गेट का एक पल्ला पड़ा मिला। इसे देखकर हादसे की आशंका जताई जा रही है और इसे एक ट्रेन को पलटाने की साजिश के रूप में भी देखा जा रहा है।
घटना रात करीब एक बजे की है, जब आनंद विहार कोटवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन टपरी रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी। इसी बीच फाटक के गेटमैन को रेलवे लाइन पर लोहे का गेट पड़ा हुआ दिखाई दिया। उसने तत्काल इस जानकारी को रेल अधिकारियों तक पहुंचाया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोकने का आदेश दिया।
चालक ने तुरंत लगाया इमरजेंसी ब्रेक
ट्रेन के चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी पर पड़े लोहे के गेट के पल्ले को हटवाया। घटना की सूचना मिलते ही रेल यातायात को सुचारू किया गया और आनंद विहार एक्सप्रेस को करीब 15 मिनट बाद रवाना किया गया।
इसे भी पढ़ें- कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा सिलेंडर; मौके पर LIU और रेलवे की टीम मौजूद
रेल अधिकारियों का मानना है कि पटरी पर लोहे के गेट का पल्ला जानबूझकर रखा गया था, जो ट्रेन की गति को प्रभावित कर सकता था। इसकी वजह से ट्रेन के पलटने का खतरा था, लेकिन समय रहते कार्रवाई करने के कारण बड़ा हादसा टल गया। यह साजिश संभवत: ट्रेन को पलटाने के उद्देश्य से की गई थी, हालांकि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
त्वरित कार्रवाई के चलते टला बड़ा हादसा
टपरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि यह घटना प्रथम दृष्टया गेट चोरी की साजिश प्रतीत हो रही है। चोर संभवतः गेट का पल्ला चुराकर ले जा रहे थे, लेकिन जब ट्रेन आने का पता चला तो उन्होंने इसे रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। मामले की जांच अब शामली आरपीएफ द्वारा की जा रही है, ताकि असल स्थिति का पता चल सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।