मेजर के सहारनपुर के रिमाउंट डिपो में की आत्महत्या
मेजर जीएस बाली की बीते नवम्बर में सहारनपुर में रिमाउंट डिपो में तैनाती हुई थी और वह ब्रिड सेक्शन के प्रभारी थे। दिसंबर से मार्च 2017 तक मेरठ के सैन्य ...और पढ़ें

सहारनपुर (जेएनएन)। सेना के मेजर जीएस बाली ने आज सहारनपुर में आत्महत्या कर ली। रिमाउंट डिपो में तैनात मेजर जीएस बाली (35 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिहं बाली ने आज अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। वह जम्मू के जिला बडग़ांव तहसील रणकीपुरा के गांव बीरू के रहने वाले थे।
मेजर जीएस बाली की बीते नवम्बर में सहारनपुर में रिमाउंट डिपो में तैनाती हुई थी और वह ब्रिड सेक्शन के प्रभारी थे। दिसंबर से मार्च 2017 तक वह बीमारी के चलते मेरठ के सैन्य अस्पताल में भर्ती भी रहे थे। उसकी पत्नी श्रीनगर में डाक्टरी की पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि देर रात तक उसके परिवार के लोग सहारनपुर आ जाएंगे। रिमाउंट डिपो के कमांडेंट कर्नल जेएस मान ने बताया मेजर बाली मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे लेकिन अभी वह काफी हद तक ठीक थे जिसके चलते उन्हें ब्रिड का प्रभारी बनाया गया था। आज सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं आए तो कुछ सैनिकों को कमरे पर भेजा गया लेकिन दरवाजा बंद था।
खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर देखा तो बाली का शव पंखे पर लटका था। उनका लैपटाप भी खुला हुआ था। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि वह किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थे और यह कदम उठा लिया। जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।