मां शाकुंभरी विवि: यूजी में प्रवेश को आनलाइन पंजीकरण चार से
सहारनपुर, जागरण टीम। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 के प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण चार जुलाई से आरंभ होंगे। पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय से संबंद्ध 211 कालेजों में प्रवेश मिल सकेंगे। अभी यूपी बोर्ड इंटर में उत्तीर्ण छात्र ही पंजीकरण करा सकेंगे, जबकि सीबीएसई व आइसीएसई का परिणाम अभी घोषित होना है। सहारनपुर के जनता रोड पुवांरका में स्थित मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर रहा है। सीमित संसाधनों के भरोसे संचालित हो रहे विश्वविद्यालय द्वारा पिछले एक पखवाड़े से आनलाइन पंजीकरण की कार्ययोजना तैयार की जा रही थी। गत सप्ताह हुई संकाय अध्यक्षों की बैठक के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया था। विश्वविद्यालय ने घोषणा की थी कि जुलाई के प्रथम सप्ताह से आनलाइन पंजीकरण आरंभ हो जाएंगे। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक एवं सीसीआर पीजी कालेज मुजफ्फरनगर के प्राचार्य प्रोफेसर नरेश कुमार मलिक ने बताया कि विवि से संबंद्ध कालेजों और संस्थानों में संचालित स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण चार जुलाई से आरंभ होंगे। छात्र-छात्राएं आनलाइन पंजीकरण मां शाकुंभरी विवि की साइट पर दिए गए लिंक पर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी है। दूसरी ओर अभी केवल यूपी बोर्ड इंटर का परीक्षाफल ही घोषित हुआ है, जबकि सीबीएसई और आइसीएसई का परीक्षाफल अभी घोषित नहीं हुआ है। तीन जिलों में 211 कालेज: मां शाकुंभरी विवि से संबद्ध सहारनपुर में छह राजकीय, चार अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 111 स्ववित्तपोषित, शामली में दो राजकीय, दो अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 29 स्ववित्तपोषित और मुजफ्फरनगर में पांच अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 52 स्ववित्तपोषित कालेज हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि गत वर्ष यूजी और पीजी प्रथम वर्ष में करीब 47 हजार प्रवेश हुए थे। यदि विश्वविद्यालय से कुछ नए कालेज जुड़े तो अधिक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। यूजी-पीजी द्वितीय सेमेस्टर के चार से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म जागरण संवाददाता, सहारनपुर: मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में स्नातक और परास्नातक परंपरागत व व्यावसायिक एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 बीए, बीएससी व बीकाम की सत्र 2021-22 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई माह में होनी प्रस्तावित है। कुलसचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि परीक्षा के आवेदन भरने के लिए विश्वविद्यालय की साइट पर पूरा विवरण डाला गया है। परीक्षा फार्म चार जुलाई से भरे जा सकेंगे। फार्म भरने व आनलाइन परीक्षा शुल्क 13 जुलाई तक जमा किया सकेगा। परीक्षा फार्म का आनलाइन सत्यापन संबंधित कालेज द्वारा 14 जुलाई को होगा। कालेजों द्वारा नामिनल रोल सहित परीक्षा फार्म विवि के परीक्षा विभाग में 16 जुलाई तक जमा करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।