पति को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों की नकदी और जेवर ले उड़ी दुल्हन, दो लाख रुपये बतौर शादी खर्च भी दे चुका था पीड़ित
Saharanpur News : सहारनपुर जिले में एक दुल्हन ने अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर चुरा लिए और फरार हो गई। पीड़ित पति शादी के खर्च के तौर पर दुल्हन ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सूत्र जागरण, चिलकाना (सहारनपुर)। पति को नशीला पदार्थ खिलाकर दुल्हन घर में रखी नकदी व सोने चांदी का जेवर लेकर फरार हो गई। परेशान पति ने अब थाने पर तहरीर देकर पुलिस में जेवर नकदी दिलाने की मांग की है।
ग्राम चकबीबीपुर निवासी बबलू पुत्र जनार्धन की शादी वाराणसी निवासी हाल निवासी मिद्दा जिला यमुनानगर हरियाणा के साथ विगत 28 सितंबर को हुई थी। पीड़ित के अनुसार उसने शादी के एवज में क्षेत्र के एक बिचौलिए के माध्यम से दुल्हन की बहन व मौसी को दो लाख रूपये बतौर शादी खर्च भी दिये थे।
शुक्रवार की रात उसकी दुल्हन ने उसे खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वह गहरी नींद में सो गया। इस बीच घर में रखी दो लाख सैंतालीस हजार रुपये की नकदी, सोने व चांदी के आभूषण व एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गयी। शनिवार को जब पीड़ित नींद से जागा तो उसकी पत्नी घर में नहीं मिली।
महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो खींचने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले में सदर बाजार पुलिस ने फरार आरोपित बड़गांव थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी मनोज पुत्र जयवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा। पीड़ित महिला ने 19 दिसंबर को सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया कि इन्हीं तस्वीरों के सहारे आरोपित लगातार उससे रुपये और साथ रहने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर आरोपित ने महिला के भाई को जान से मारने की धमकी भी दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।