रामायण का पाठ सुनने मात्र से मिट जाते हैं जीवन के समस्त पाप: पं. शिवकुमार
श्रीशिव शक्ति मंदिर के 23 वें स्थापना दिवस पर अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ। पं. शिव कुमार ने कहा कि रामायण का पाठ सुनने से मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। श्रीशिव शक्ति मंदिर के 23 वें स्थापना दिवस पर अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ। पं. शिव कुमार ने कहा कि रामायण का पाठ सुनने से मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। शुक्रवार को चंद्रनगर स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पंडित शिवकुमार, पंडित विपिन, पंडित पंकज, पंडित सोनू पांडे के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजन कर पाठ का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 23 वर्षों से लगातार मंदिर के स्थापना दिवस पर धार्मिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है। इस अखंड रामायण पाठ का समापन बसंत पंचमी के दिन हवन एवं भंडारे के साथ किया जाएगा पूजन में उपस्थित मुख्य यजमान शीला वती त्यागी ,कुलदीप त्यागी, कमल त्यागी, गुलशन भाटिया, कविता भाटिया, कश्मीरी लाल, जगदीश राठी, मनीष खेड़ा के द्वारा किया गया इस अवसर पर शीला वती त्यागी ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 23 वर्ष पूर्व स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद त्यागी द्वारा किया गया था,आज जन कल्याण हेतु इस अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर पंडित शिवकुमार ने कहां की इस कलयुग के समय में रामायण का पाठ ही एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति दिला सकता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का पूरा जीवन अवसर पर चला है हम सब को भी श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में धारण करना चाहिए।
नगर पंचायत ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का किया समापन कार्यक्रम
शुक्रवार को बेहट व छुटमलपुर में नगर पंचायत के तत्वाधान में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दोनों कस्बों में विशेष सफाई अभियान चलाने के बाद सुक्ष्म जलपान व्यवस्था भी की गई।
गौरतलब है कि शुक्रवार को चौरा-चौरी शताब्दी महोत्सव मनाए जाने का प्रदेश व्यापी कार्यक्रम आयोजित किए गए। उसी क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बेहट व छुटमलपुर वीरज कुमार त्रिपाठी की देख-रेख में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोनों नगर पंचायत के कस्बों में मुख्य मार्गों व गली मोहल्लों में सफाई अभियान विशेष रूप से चलाया गया। इसके साथ ही बेहट में मुख्य बाजार गांधी चौक में शुक्ष्म जलपान व बच्चों में मिष्ठान वितरण की भी व्यवस्था की गई। समारोह में कस्बे के सभासदों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।