Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर सर्राफ सुसाइड केस; 'ब्याज दे-देकर परेशान हो चुके', अब और नहीं...,सौरभ के साथ लोगों के 10 करोड़ भी डूबे

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 03:13 PM (IST)

    Saharanpur Jeweler Saurabh Suicide Case सोमवार को जैसे ही सौरभ की मौत की खबर शहर में पहुंची तो कमेटी डालने वाले लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। लोगों ने उसके घर के बाहर हंगामा भी किया। दंपती सुसाइड करने के लिए नई बाइक से हरिद्वार पहुंचे थे। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगा दी। पत्नी के शव की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    मृतक सौरभ का पत्नी के साथ खींचा गया आखिरी फोटो।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कमेटी के खेल में सर्राफ सौरभ बब्बर करोड़ों के कर्ज में डूब गया था। पांच साल से लोग सौरभ के पास कमेटी डाल रहे थे। इस बीच करीब एक हजार लोगों ने उसके पास लगभग 10 करोड़ रुपये जमा किए, लेकिन किसी को नहीं पता था कि कि सौरभ के साथ उनकी रकम भी डूब जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ के परिवार में पत्नी मोना के अलावा 10 साल की बेटी और एक पांच साल का बेटा हैं। सौरभ ने किशनपुरा में पांच साल से कमेटी डालनी शुरू की। लोगों को अच्छा ब्याज देकर विश्वास जीता तो लोग उससे जुड़ते चले गए। वह करीब एक हजार लोगों की पांच कमेटी चला रहा था।

    काफी समय बाद भी लोगों को रुपये नहीं मिले तो उन्होंने तकादा शुरू किया। कर्ज इतना बढ़ चुका था, जिसे दे पाना सौरभ के लिए बड़ी चुनौती थी। रविवार शाम सौरभ बाइक पर पत्नी मोना को लेकर चला गया। सोमवार को सौरभ का शव बरामद हुआ, जबकि पत्नी का पता नहीं चला है। मृतक के दाेनों बच्चे गोविंद एमजेएम कॉलेज के पास पठानपुरा में नानी के पास हैं।

    बंद पड़ा सौरभ का घर।

    हर माह जमा करते थे दो-दो हजार

    शहर निवासी ईशा, किरन, लक्ष्मी, सलोनी, साहिल, संतोष सिंह, रोजी भाटिया, रेखा, पंकज, विक्की, अशोक गाबा आदि लोगों ने बताया कि सौरभ के पास कमेटी डाली थी। हर माह दो-दो हजार रुपये कमेटी में जमा करते थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि सौरभ के साथ उनके रुपये भी डूब जाएंगे।

    संबंधित खबरः Saharanpur News: कर्ज में डूबा सर्राफ कारोबारी पत्नी संग गंगा में कूदा, आखिरी फोटो खींचकर वाट्सएप पर डाली

    कहा था, आत्महत्या करेंगे, वहां से सेल्फी भेज देंगे

    सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां करते हुए सौरभ ने लिखा कि ब्याज दे-देकर परेशान हो चुके हैं, अब और ब्याज नहीं दिया जा रहा, इसलिए आत्महत्या कर रहे हैं। जहां से भी आत्महत्या करेंगे, वहां से सेल्फी भेज देंगे। सर्राफ का शव गंग नहर से मिला, हालांकि उसकी पत्नी का कोई पता नहीं चल सका।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: वाराणसी-जौनपुर सहित यूपी के कई जिलों में आज भारी बरसात की चेतावनी, देखें आज का मौसम

    सर्राफ की मौत से उसका परिवार मातम में डूबा हुआ है। गंग नहर में कूदने से पहले उन्होंने आखिरी वीडियो काल स्वजन से की, जिसकी रिकॉर्डिंग इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इसमें सौरभ कह रहा है कि यह वीडियो सबको दिखा देना, हम हरिद्वार में हैं और अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं, यहां से गंगनहर में छलांग लगाने जा रहे हैं।