Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवासीय प्रोजेक्ट सेक्टर 99 का प्रकरण सीएम के दरबार तक पहुंचा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 11:03 PM (IST)

    आवासीय कालोनी प्रोजेक्ट सेक्टर 99 कालोनी को मंजूरी देने में गड़बड़ी का मामला सीएम के दरबार तक पहुंच गया है। शिकायत में कहा गया कि कालोनी का नक्शा पास करने में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गड़बड़ी की कृषि लैंडयूज को दरकिनार कर लेआउट मैप पास किया गया।

    Hero Image
    आवासीय प्रोजेक्ट सेक्टर 99 का प्रकरण सीएम के दरबार तक पहुंचा

    सहारनपुर, जेएनएन। आवासीय कालोनी प्रोजेक्ट सेक्टर 99 कालोनी को मंजूरी देने में गड़बड़ी का मामला सीएम के दरबार तक पहुंच गया है। शिकायत में कहा गया कि कालोनी का नक्शा पास करने में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गड़बड़ी की, कृषि लैंडयूज को दरकिनार कर लेआउट मैप पास किया गया। ऑनलाइन रोक होने के बाद भी छोटे प्लाटों में मैप आनलाइन पास करने का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता विनय छाबड़ा ने आरोप लगाया है कि सेक्टर 99 के तलपट मानचित्र में कालोनी का महायोजना 2021 में भू-उपयोग कृषि क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। यह खसरा नं. 95 96 97 गांव बादशाहपुर परगना व तहसील सहारनपुर तथा खनं. 174 ताहरपुर से लगता है। आरोप के अनुसार यह कालोनी जो 76 मीटर चौड़े सड़क मार्ग से प्रभावित है। उसे महायोजना में आवासीय दर्शाकर तत्कालीन अफसरों से सेक्टर-99 का तलपट मानचित्र नियमों के विरुद्ध स्वीकृत करा लिया गया। उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण के पत्रांक 23 मई 2018 में इस कालोनी के ऑनलाइन मानचित्रों पर रोक लगा दी। परन्तु वहां के प्लाटों का आज भी ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत किया जा रहा है। इसमें सैकड़ों लोगों ने मानचित्र स्वीकृत कराकर अपने आवास बना लिये है। एसडीए सचिव डी.पी. सिंह के अनुसार उनको मामले को जानकारी नहीं है। शिकायत से संबंधित जवाब तलब किए जाने पर इसकी जांच कराई जाएगी, तथा निराकरण किया जाएगा।

    वहीं सेक्टर 99 की ओर से बताया गया कि राज्य के मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अजय कुमार मिश्र 4 अगस्त 18 के पत्र से एसडीए उपाध्यक्ष को बताया है कि सेक्टर 99 के प्रश्नगत प्रकरण पर एसडीए के सहायक अभियन्ता द्वारा ग्राम बादशाहपुर व ग्राम ताहिरपुर का सजरा मानचित्र एवं सहारनपुर महायोजना- 2021 मानचित्र इस कार्यालय को उपलब्ध कराया गया था, प्रकरण की जांच की गई। इसमें स्पष्ट हुआ कि सहारनपुर महायोजना-2021 के अनुसार ग्राम बादशाहपुर के खसरा संख्या 95 96 व 97 एवं ग्राम ताहिरपुर का खसरा सं. 174 आवासीय भू उपयोग के अन्तर्गत है। ग्राम बादशाहपुर का खसरा संख्या 97 व ग्राम ताहिरपुर का खसरा संख्या 174 का दक्षिणी भाग आंशिक रूप से 76 मी. चौडे प्रस्तावित महायोजना मार्ग से प्रभावित है। 76 मीटर चौड़े प्रस्तावित महायोजना मार्ग के दक्षिण में कृषि भू-उपयोग निर्धारित है। ग्राम बादशाहपुर व ग्राम ताहिरपुर के सजरा मानचित्र एवं सहारनपुर महायोजना के मानचित्र में प्रश्नगत स्थल को दर्शाते हुए पत्र के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है।