Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयं सेवकों की आपदा नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 07:11 PM (IST)

    सहायक उप नियंत्रक योगेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन हर प्रकार की दैवीय आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें।

    Hero Image
    नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयं सेवकों की आपदा नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका

    जेएनएन, सहारनपुर। सहायक उप नियंत्रक योगेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन हर प्रकार की दैवीय आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि हमारी सजगता से बड़ी से बड़ी प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा से होने वाली क्षति से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयं सेवकों की समाज में शांति व्यवस्था और आपदा नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक उप नियंत्रक योगेश कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार को आरसी पब्लिक इंटर कालेज हिम्मत नगर में नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषयक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के संरचनात्मक ढ़ांचे एवं कार्य तथा विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा से होने वाली क्षति एवं उनसे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार जानकारी दी। उन्होंने आग के प्रकार एवं आग से बचाव के तरीके एवं स्कूल कालेज में घटित होने वाली आग की घटनाओं से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

    प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईसीओ/मास्टर ट्रेनर दीपक कुमार सिंह ने जैवकीय वैश्विक आपदा कोविड-19 से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग तथा स्वयं व समाज के टीकाकरण करवाने में बढ-चढ कर सहयोग किये जाने का आहवान किया गया। पोस्ट वार्डन अरूण कुमार सूरी द्वारा भी नागरिक सुरक्षा संगठन के बारे मे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कालेज स्टाफ के साथ नागरिक सुरक्षा से डा. रमेश दुधेरा, चेतन प्रसाद, सचिन कुमार, विजय बत्रा, राहुल गुप्ता, अगम शर्मा, जितेन्द्र नागर, प्रगति त्यागी, दीपा त्यागी आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कालेज के प्रबंधक नकलीराम उपाध्याय एवं पोस्ट वार्डन अरूण कुमार सूरी का विशेष सहयोग रहा है।