UP News: सहारनपुर में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर गोहत्यारा घायल, टांग में लगी गोली
सहारनपुर के मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गौ हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर बुरहान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके भाई एहसान को भी गिरफ्तार किया। मौके से दो तमंचे कारतूस और गौ हत्या में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए। बुरहान पर गौ हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। थाना मिर्जापुर क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर टांग में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके भाई को मौके से भागते हुए पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस तथा गौ हत्या में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
शुक्रवार की सुबह थाना मिर्जापुर पुलिस ग्राम पाडली के पास गश्त करते हुए रजवाहे के तिराहे पर पहुंची। इसी बीच पुलिस को नौशेरा की ओर से बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। लगभग 500 मीटर आगे जाकर बाइक स्लिप हो कर गिर गई और उस पर सवार दोनों बदमाश दौड़कर पास ही बाग में घुस गए और पेड़ों की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किए तो इनमें से एक बदमाश की टांग में गोली लगी, जबकि दूसरे को भागते हुए पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। टांग में गोली लगने से घायल थाने का हिस्ट्रीशीटर बुरहान पुत्र फक्कर निवासी ग्राम रायपुर था। जिसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जबकि पकड़ा गया दूसरा बदमाश उसका भाई एहसान था।
मौके से बरामद हुए तमंचे
मौके से पुलिस ने एक स्प्लेंडर बाइक, दो तमंचे, कारतूस तथा गौ हत्या में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। बुरहान के खिलाफ थाना मिर्जापुर व बेहट में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें गौ हत्या के मुकदमे भी शामिल है। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि घायल का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर सीओ मुनीष चंद्र भी मौके पर पहुंच गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।