Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महादेव के भक्तों पर कमिश्नर व DIG ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए, 'हर-हर महादेव' से गूंज उठा सहारनपुर

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 07:26 PM (IST)

    सहारनपुर में शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। मंडलायुक्त अटल कुमार राय और डीआईजी अभिषेक सिंह ने कांवड़ियों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विभिन्न चौराहों पर पुष्पवर्षा की गई। अधिकारियों ने शिवालयों में सुरक्षा और सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम और एसएसपी लगातार कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर रहे हैं जिसकी श्रद्धालुओं ने सराहना की।

    Hero Image
    कमिश्नर व डीआइजी ने की हेलीकाप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। शिवभक्त कांवड़ियों पर महानगर में रविवार को दूसरे दिन हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। मंडलायुक्त अटल कुमार राय एवं डीआईजी अभिषेक सिंह ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। पूरा कांवड़ मार्ग हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में मंडलायुक्त अटल कुमार राय एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने हेलीकाप्टर से शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की।

    पुलिस से हेलीकाप्टर उड़ा और यहां पुष्पवर्षा करते हुए आंबेडकर चौक, देहरादून चौक, घंटाघर, कुतुबशेर चौक, कल्पना तिराहा, नकुड़ तिराहा, सरसावा बाईपास तक पुष्पवर्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के सभी शिवालयों में साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रखे जाएं, जिससे जल चढाते समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

    इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों को जा रहे शिवभक्तों का अभिवादन कर पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने की कामना की गई। डीएम मनीष बंसल एवं एसएसपी आशीष तिवारी प्रतिदिन कांवड़ मार्गों एवं शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं।

    कई राज्यों से आने एवं जाने वाले शिवभक्तों ने शासन एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को सराहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार मौजूद रहे।