धूप बरसा रही आग, लू कर रही जीना मुहाल
मई माह के अंतिम दौर में जिले में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। सुबह से निकलने वाली तेज धूप में निकलना मुहाल होता जा रहा है। दोपहर में चिलचिलाती धूप आग बरसा रही है तथा लू के गर्म थपेड़ों के कारण जीना मुहाल होता जा रहा है।
सहारनपुर :मई माह के अंतिम दौर में जिले में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। सुबह से निकलने वाली तेज धूप में निकलना मुहाल होता जा रहा है। दोपहर में चिलचिलाती धूप आग बरसा रही है तथा लू के गर्म थपेड़ों के कारण जीना मुहाल होता जा रहा है।
गत करीब एक माह से गर्मी ने जो जोर पकड़ा है, वह निरंतर बढ़ता जा रहा है। अब तो गर्मी से निजात पाना मुश्किल हो रहा है। पिछले दिनों आई तेज आंधी बारिश से मौसम में मामूली सुधार हुआ था, लेकिन बाद में जिस प्रकार गर्मी व गर्म हवाओं ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू किया है, उससे जनजीवन बेहाल हो चुका है।
दोपहर में चिलचिलाती धूप कहर बनने के साथ ही देह झुलसाने में कसर नहीं छोड़ रही है। वर्तमान में लोग जरूरी होने पर कार्यों पर निकल रहे हैं। गर्मी कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि लोग गीला कपड़ा अथवा तौलिया सिर पर ढककर निकलने को मजबूर हैं। हाइवे से लेकर सड़कों तक पर दिन में वाहनों के आवागमन में काफी कमी दर्ज की जा रही है। दिन के साथ रात्रि में चलने वाली गर्मी लोगों को बैचेन किए है।
उधर, पारा निरंतर चढ़त बनाता जा रहा है। शहरी क्षेत्र में तो दिन में पारा 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। जबकि मुजफ्फराबाद वेधशाला के अनुसार बुधवार को जिले का तापमान न्यूनतम 20.5 डिग्री तथा अधिकतम 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक अगले कई दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने तथा मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना जता रहे है। कई गुना बढ़ी तौलियों व सूती कपड़ों की मांग
गर्मी से बचाव को लोग तौलिया अथवा सूती अगौेंछा या कपड़े से मुंह व सिर ढक कर निकल रहे हैं। बाजारों में भी तौलियों व सूती कपड़ों की मांग कई गुना बढ़ गई है। दुकानदारों के मुताबिक इसबार रमजान के दौरान व ईद पर लोग सिथेटिक कपड़ों की बजाए सूती परिधानों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं तथा इनकी मांग बढ़ती जा रही है। बिजली कटौती से भी बढ़ रह दिक्कत
भीषण गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारुनहीं रह पाई है। विभाग द्वारा की जा रही अंधाधुंध कटौती ने दिक्कतें अधिक बढ़ा दी हैं। दिन के अलावा रात्रि में भी घंटों की कटौती व बार-बार ट्रिपिग की समस्या से लोग परेशान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।