Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के इस जिले में GST विभाग की छापेमारी, व्यापारियों में मची खलबली

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 04:07 PM (IST)

    Saharanpur GST Raid | सहारनपुर के एक कस्बे में जीएसटी विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानों के बंद होने से ग्राहकों को निराशा हुई। जीएसटी टीम ने शिव बैटरी शोरूम पर जांच की और कहा कि यह कार्रवाई लखनऊ सचिवालय के निर्देश पर हो रही है। टीम ने स्पष्ट किया कि यह कोई छापा नहीं बल्कि सामान्य जांच है।

    Hero Image
    जीएसटी विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में मची खलबली।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कस्बे में जीएसटी विभाग के छापे से व्यापारियों में खलबली मच गई। व्यापारी बाजार बंद कर दुकानों के आसपास से खिसक गए। दोपहर तीन बजे तक बाजार बंद रहने से ग्राहक मायूस होकर घर लौट गये। टीम के सदस्यों ने जांच कार्रवाई लखनऊ सचिवालय में देने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा स्थित शिव बैटरी शोरूम पर जीएसटी विभाग की टीम दोपहर लगभग 11 बजे पहुंची। टीम ने प्रतिष्ठान में प्रवेश किया तो व्यापारी सोनू सिंह भी हक्का बक्का रह गए। विभाग की टीम ने दुकान के बेसमेंट सहित रखे हर एक सामान की बारीकी से जांच की, जांच शाम तीन बजे तक जारी रही।

    उधर कस्बे में जीएसटी विभाग की टीम के छापे की सूचना पर कस्बे के व्यापारियों में खलबली मची गई। कपड़ा व्यापारी, जूता व्यापारी, मेडिकल स्टोर, पत्थर टाईल, किरयाना स्टोर, इलक्ट्रोनिक, सहित सभी व्यापारी दुकानें बंद कर आसपास खिसक गये।

    जांच कर रही टीम के सदस्यों ने बताया कि मामला लखनऊ सचिवालय से संबंधित है हमने कोई छापा मार कार्रवाई नहीं की है। लखनऊ से सचिव निदेशक के निर्देश पर हम जीएसटी जांच कर रहे हैं ओर जांच की जानकारी भी सचिवालय को ही दी जाएगी। थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि जीएसटी विभाग की टीम जांच को आई हुई है।