Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी डिग्री बांटने पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी, हाजी इकबाल समेत सात पर मुकदमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 12:05 AM (IST)

    फर्जी डिग्री देने के आरोप में यूनिवर्सिटी व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल तथा पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    फर्जी डिग्री बांटने पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी, हाजी इकबाल समेत सात पर मुकदमा

    फर्जी डिग्री बांटने पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी, हाजी इकबाल समेत सात पर मुकदमा

    सहारनपुर, जेएनएन। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब ग्लोकल यूनिवर्सिटी के विधि विभाग द्वारा फर्जी डिग्री देने के आरोप में यूनिवर्सिटी व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल तथा पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हरियाणा के एक व्यक्ति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सीओ मुनीष चंद्र ने जांच की। इसके बाद मुकदमा थाना मिर्जापुर में दर्ज किया गया है। हाजी इकबाल पर अब ग्लोकल यूनिवर्सिटी के विधि विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में पैसे लेकर बैक डेट में फर्जी डिग्री बांटने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हरियाणा के एक व्यक्ति द्वारा इस मामले में लिखित शिकायत की गई थी। सीओ ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर जांच की। जांच में आरोपों की पुष्टि होना बताया जा रहा है। इसके बाद थाना मिर्जापुर में ग्लोकल यूनिवर्सिटी, हाजी इकबाल व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की तरफ से प्राप्त तहरीर में यूनिवर्सिटी, हाजी इकबाल और पांच अन्य पर फर्जी मुकदमे के आरोप लगाए गए हैं। पांच अन्य कौन लोग हैं, इसकी जानकारी मुकदमे की विवेचना के दौरान होगी। हाजी इकबाल का भाई हो चुका है गिरफ्तार पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली को सहारनपुर पुलिस पहले ही नवी मुंबई के एक फ्लैट से गिरफ्तार कर चुकी है। हाजी इकबाल व महमूद पर सहारनपुर के थाना मिर्जापुर में पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज है। दोनों भाइयों और हाजी के तीन बेटों पर जमीन कब्जाने, जानलेवा हमला, अवैध खनन करने जैसे भी मुकदमे दर्ज हैं। कोठी पर चल चुका बुलडोजर सहारनपुर विकास प्राधिकरण न्यू भगत सिंह कालोनी स्थित इनकी तीन कोठियों पर बुलडोजर चला चुका है। महमूद अली की कोठी जमींदोज की जा चुकी है। पुलिस दो माह पहले हाजी इकबाल के करीबियों के नाम दर्ज 1500 बीघा जमीन भी जब्त कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें