Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: सहारनपुर में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात, सभी पांचों आरोपि‍यों को पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार

    By Praveen KumarEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 10:53 PM (IST)

    एसएसपी विपिन ताडा ने बताया क‍ि पीड़िता की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट आदि धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपितों को जल्द और कड़ी सजा मिले इसकी कोशिश रहेगी। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।

    Hero Image
    गंगोह में शिव चौक पर जानकारी जुटाती पुलिस।- जागरण

    गंगोह, संवाद सहयोगी। यूपी के सहारनपुर में कॉलेज की छात्रा से सामूह‍िक दुष्‍कर्म मामले में पांचों आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया क‍ि पीड़िता की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट आदि धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपितों को जल्द और कड़ी सजा मिले, इसकी कोशिश रहेगी। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोते हुए पुल‍िस के पास पहुंची थी छात्रा 

    सोमवार दोपहर बाद एक छात्रा शिवचौक स्थित पिकेट पर रोते हुए पहुंची और मदद की गुहार लगाई। वहां मौजूद पुलिस ने तत्काल एंटी रोमियो को सूचना दी और कोतवाल को भी अवगत कराया। एंटी रोमियो टीम लड़की को लेकर कोतवाली गई और उससे पूछताछ की। इसके बाद सीओ मुनीष कुमार और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा फोर्स के बाद शिवचौक पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में छानबीन की। बाद में छात्रा के स्वजन भी कोतवाली पहुंच गए।

    UP News: होटल में एलएलबी की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता ने प्राइवेट पार्ट्स से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

    छात्रा के चाचा ने दी तहरीर 

    देर शाम छात्रा के चाचा ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें कहा है कि गांव आसरा खेड़ी निवासी दो युवक अंकुर पुत्र धीरज और अमन पुत्र खिलारी उसके कालेज पहुंचे और कहा कि वह उसके गांव जा रहे हैं, वह उसे गांव छोड़ देंगे।

    दुष्‍कर्म के बाद शि‍वचौक पर फेंककर फरार हो गए थे युवक  

    छात्रा के बहनोई के गांव के होने के कारण वह उन्हें जानती थी, इसलिए उनके साथ गांव चल दी। वह उसे लेकर दूसरे रास्ते से चलने लगे, जिसका लड़की ने विरोध किया। वह दोनों उसे एक सूनसान जगह पर ले गए, जहां तीन युवक पहले से मौजूद थे। आरोप है कि वहां उसके साथ पांचों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उसके बाद वह उसे शिवचौक पर फेंककर चले गए। 

    comedy show banner
    comedy show banner