देवबंद में अतिक्रमण की समस्या से दिलाई जाए निजात
सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

सहारनपुर, जेएनएन। सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार को दिए ज्ञापन में कहा गया कि नगर में अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। अतिक्रमण के चलते राहगीरों का चलना भी दूभर हो रहा है। बाजारों से गुजरने वाले ई रिक्शा और मेला गेट पर अवैध टैक्सी स्टैंड जी का जंजाल बने हुए है। फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण कर लिए जाने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ज्ञापन में नगर के प्रमुख बाजारों, स्टेट हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे फैले अतिक्रमण को हटवाने, बाजारों में दिन के समय ई रिक्शा व भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने, मेला गेट से अवैध टैक्सी स्टैंड को समाप्त किए जाने और कुटी रोड पर छात्रावास के निकट बच्चों के दफन के लिए बने शमशान को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा इसकी बाउंड्री वाल कराने की मांग की गई। इस दौरान श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. सतेंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह, रामकलां सैनी, आलोक खटीक, राजपाल सिंह जाटव, विजय बजाज, वाजिद अली, सुखबीर सिंह, डा. कल्याण सिंह, विजेंद्र गुप्ता, नरेश धीमान, अनिल त्यागी शामिल रहे। लिक नहर से मिला युवती का शव
देवबंद : लिक नहर से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। बुधवार शाम कुछ लोगों ने खेड़ामुगल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज बलराम सिंह को अलीपुरा नहर में एक युवती का शव पुल के नीचे फंसे होने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने युवती की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चौकी इंचार्ज बलराम सिंह ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 25 साल है। शव कई दिन पुराना है और ऐसा प्रतीत होता है कि पीछे कहीं से बहकर आया है। लाश के पास से एक छोटा मोबाइल बरामद हुआ है। जिसमें सिम कार्ड नहीं है। जांच जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।