देवबंद में चार पशु चोर गिरफ्तार, तीन तमंचे बरामद
देवबंद में पुलिस ने चार पशु चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीन तमंचे बरामद किए है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में पुलिस ने चार पशु चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीन तमंचे बरामद किए है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अंबहेटा रोड पर बने एक खंडरनुमा कमरे में चार लोग पशु चोरी की योजना बना रहे है। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने उक्त स्थान पर छापामारी करते हुए चारों पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
उनके कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचे 315 बोर व पांच जिदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए चोरों लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने एक माह पूर्व गुनारसा गांव में हुई पशु चोरी की घटना को भी कबूल कर लिया। गिरफ्तार हुए लोगों में खतौली की शराफत कालोनी निवासी इस्लाम, कुटेसरा चरथावल निवासी तलसीम उर्फ कल्लू, देवबंद थानाक्षेत्र के कुलसत गांव निवासी लालू उर्फ समीर व रणखंडी निवासी अमित कुमार शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि इस्लाम के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर के अलग अलग थानों में वन संरक्षण, विद्युत अधिनियम, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी और पशु चोरी समेत अन्य मामले दर्ज हैं।
समाजवादी छात्र सभा ने प्रदेश सरकार द्वारा दलित व कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए बंद की गई जीरो फीस व छात्रवृत्ति सुविधा जारी रखने की मांग राज्यपाल से की है।
अनेक लोग भाजपा में शामिल
लखनौती : विधानसभा चुनाव की निकटता के साथ ही अल्पसंख्यकों का भी मोदी योगी की तरफ रुझान बढ रहा है, जिसके चलते आज सौ से ज्यादा मुसलमानों ने भाजपा का झंडा थाम लिया है। विधायक कीरत सिंह के नेतृत्व में ग्राम दौलतपुर के प्रधान फारुख, उस्मान प्रधान बल्लामजरा, जीशान, हाजी इकबाल, सोनू, हाजी अख्तर,हाजी दिन्ना,, इमरान, इन्तेजार, जाहिद, तौसीफ, घानु, दाऊद, फरमान, आरिफ, सामीन, आलम, मेनू, गालिब, फरीमुद्दीन, फैमा, इस्लाम, गुलजार, सारिक, अय्यूब, समन्दा, तालिब, जहांगीर, मेहबूब, सईद, शमीम, सद्दाम, नौशाद, कुम्मत सहित सैकडों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। विधायक कीरत सिंह ने सभी का पटका पहनाकर स्वागत किया। भरोसा दिलाया कि उनके मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जायेगा। इस मौके पर मोदी व योगी जिन्दाबाद के नारे लगाये गये। जिला उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, दिनेश चौधरी आदि रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।