Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पूर्व सांसद फजलुर्रहमान के परिवार की संपत्ति होगी नीलाम, 183 करोड़ से ज्यादा का है बकाया

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 09:52 PM (IST)

    पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान के परिवार की दो संपत्तियां 183 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण बकाया के चलते नीलाम होंगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने उनके पारिवारिक फर्म एएलएम इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर बकाया धनराशि जमा नहीं होने पर ई-नीलामी के लिए 25 मार्च की तारीख तय की है। इस खबर में नीलामी की पूरी जानकारी और पूर्व सांसद का बयान भी शामिल है।

    Hero Image
    पूर्व सांसद फजलुर्रहमान के परिवार की संपत्ति होंगी नीलाम। (तस्वीर जागरण)

    मनीष जसवंत, सहारनपुर। 183 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऋण बकाया के चलते बसपा से सांसद रहे और अब सपा नेता हाजी फजलुर्रहमान के परिवार की दो संपत्तियां नीलाम होंगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने उनके पारिवारिक फर्म एएलएम इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर बकाया धनराशि जमा नहीं होने पर ई-नीलामी के लिए 25 मार्च की तारीख तय की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋणी फर्म के सामने तय तारीख से पहले मय ब्याज भुगतान के अलावा बचने का कोई रास्ता नहीं है। हालांकि पूर्व सांसद ने बैंक से बातचीत जारी होने का हवाला देते हुए जल्दी समाधान होने का दावा किया है।

    सपा नेता और पूर्व सांसद फजलुर्रहमान की पारिवारिक फर्म एएलएम इंडस्ट्रीज लिमिटेड पश्चिम उत्तर प्रदेश की बड़ी मांस निर्यातक कंपनी है। कंपनी ने मांस के गुणवत्तापूर्ण निर्यात व बढ़ोतरी के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सहारनपुर शाखा से फोरेक्स एकाउंट के लिए करीब 185 करोड़ रुपये की क्रेडिट एबिलिटी ली थी।

    इस ऋण के सापेक्ष पूर्व सांसद के परिवार ने प्रतिभूति के तौर पर संपत्ति बैंक को सौंपी थी। ऋण के निरंतर उपभोग के चलते ब्याज समेत देनदारी 1,83,62,50,217 रुपये हो गई। बैंक अधिकारियों के मुताबिक, 17 अक्टूबर 2024 को बैंक ने इस रकम का डिमांड नोटिस जारी किया, लेकिन फर्म ने धनराशि जमा नहीं कराई।

    इससे पूर्व भी कई नोटिस भेजे गए। अब सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की ओर से पूर्व सांसद के परिवार की एलएलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जुड़ी दो संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैंक ने ई-नीलामी के लिए 25 मार्च तय करते हुए कर्जदारों और गारंटरों को इससे पूर्व बकाया धनराशि जमा कराने का एक मौका और दिया है। इस संबंध में एएलएम में डायरेक्टर तसलीम कमाल व अल्तमश से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

    बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में बेटा-भाई

    बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में मोहम्मद सलीम उर्फ सलीम मोहम्मद पुत्र हाजी अब्दुल सलाम, तसलीम कमाल पुत्र हाजी अब्दुल सलाम, मोहम्मद कल्लू, अल्तमश रहमान पुत्र हाजी फजर्लुरहमान, सैफ अली पुत्र जमशेद अली शामिल हैं। 

    पूर्व सांसद समेत ऋण के नौ गारंटर

    पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान समेत उनके भाई जमशेद अली , मोहम्मद सलीम , तसलीम कमाल के अलावा बेटा अल्तमश रहमान, भतीजा सैफ अली ऋण के गारंटर हैं। इनके अलावा रशीदा बानों पत्नी मोहम्मद सलीम, मोहम्मद कल्लू और ब्रानी मिनरल्स लिमिटेड की गारंटी भी बैंक के पास है।

    बैंक इन संपत्तियां को करेगा नीलाम

    • जमशेद अली पुत्र हाजी अब्दुल का स्वाधिकृत व्यवसायिक प्लाट, खसरा संख्या-683/2, 684, 685, 694, 699, राकेश सिनामा के पास, क्षेत्रपल 375 वर्ग गज
    • ब्रानी मिनरल्स ( पूर्व में एएलएम ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) का भूखंड, खसरा संख्या-141 व खाता खतौनी संख्या 137, गांव गागलहेड़ी अहतमाल, परगना हरोड़ा, सहारनपुर, क्षेत्रफल-15398.75 वर्गगज

    एलएम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 185 करोड़ रुपये की लिमिट थी। ऋण वसूली के लिए कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन संबंधित फर्म ने धनराशि जमा नहीं कराई। ऋण वसूली के लिए एएलएम इंस्ट्रीज के प्रतिभूत दो संपत्तियों का ई-आक्शन 25 मार्च किया जाएगा। यदि इससे पहले कर्जदार और गारंटर बकाया धनराशि जमा करते हैं तो नीलामी टाल दी जाएगी।

    - आरके जैन, मुख्य प्रबंधक, सहारनपुर शाखा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

    पूर्व सांसद व गारंटर हाजी फजलुर्रहमान ने बताया कि यह प्रकिया की इनीश्यिल स्टेज है। बैंक के साथ बातचीत चल रही है। जल्द ही इस प्रकरण का समाधान कर लिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें-