Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य विभाग का अवैध पेट्रोल-डीजल की दुकान पर छापा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 10:25 PM (IST)

    खाद्य विभाग का अवैध पेट्रोल-डीजल की दुकान पर छापा

    Hero Image
    खाद्य विभाग का अवैध पेट्रोल-डीजल की दुकान पर छापा

    खाद्य विभाग का अवैध पेट्रोल-डीजल की दुकान पर छापा

    सहारनपुर, जेएनएन। खेड़ा अफगान में शुक्रवार को पेट्रोल डीजल की अवैध बिक्री करने वाली दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम के साथ दिग्विजय सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व दीपांकर शर्मा पूर्ति निरीक्षक ने छापा मारा, जहां से करीब 500 लीटर पेट्रोल व डीजल जब्त किया गया। खाद्य अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद अन्य पेट्रोल डीजल की बिक्री करने वाले दुकानदार दुकानों के शटर डाल मौके से खिसक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि खेड़ाअफग़ान व आसपास क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी व निर्धारित मूल्य से 10 रुपये अधिक प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल बिक रहा है, जिससे वाहनों के इंजन तो खराब होते ही हैं। साथ ही इन दुकानों पर हर समय भयानक आग लगने का डर भी बना रहता है। छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा एक ही दुकान पर कार्रवाई करने पर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त टीम को गांव में हर अवैध डीजल पेट्रोल बेच रहे दुकान पर छापा मारना चाहिए, लेकिन खाद्य विभाग की टीम ने सिर्फ एक दुकान पर ही छापा मारा। इससे टीम की अन्य दुकानदारों से मिलीभगत का संदेह हो रहा है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिग्विजय सिंह का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके के आधार पर कस्बे में छापेमारी की कार्रवाई की है। 484 लीटर डीजल व 63 लीटर पेट्रोल के साथ तेल बेचने के उपकरण आदि ज़ब्त किए गए हैं।