शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ तहरीर
देवबंद (सहारनपुर) : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी पर कार्रवाई की मां
देवबंद (सहारनपुर) : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी पर कार्रवाई की मांग को लेकर देवबंद कोतवाली में तहरीर दी गई है। दारुल उलूम के पूर्व छात्र और देवबंद इस्लामिक एकेडमी के डायरेक्टर मौलाना मेहदी हसन ऐनी कासमी ने रिजवी के खिलाफ दंगा भड़काने का प्रयास करने और एक वर्ग को दूसरे के खिलाफ उकसाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। डीजीपी उत्तर प्रदेश, सुप्रीम कोर्ट व इलाहबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत एसएसपी को भी पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मौलाना मेहदी हसन ऐनी कासमी द्वारा दी तहरीर में कहा गया कि वसीम रिजवी अपने बयानों से देश में अराजकता और सांप्रदायिकता की आग फैला रहे है। मदरसों को आतंकवाद का गढ़ बता उन्हें बंद करने और मदरसों को आतंकवादी संगठनों द्वारा फं¨डग किए जाने का बयान भी रिजवी द्वारा दिया गया। कहा कि रिजवी द्वारा लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे है जबकि वास्तविकता से इनका कोई ताल्लुक नहीं है। रिजवी द्वारा इस तरह की बयानबाजी कर देश में दंगा भड़काने, एक वर्ग को दूसरे के खिलाफ उकसाने और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध देश में नफरत की आग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि तहरीर उनके संज्ञान में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।