Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आय व जाति प्रमाण पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज करें दाखिल

    बेहट में तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा जनसेवा केंद्र वाई फाई चौपाल एवं सिटीजन आई डी से आय जाति व निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं जिनमें आवश्यक दस्तावेज सलंग्न नहीं किए जा रहे हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 17 Dec 2021 08:18 PM (IST)
    Hero Image
    आय व जाति प्रमाण पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज करें दाखिल

    सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा जनसेवा केंद्र, वाई फाई चौपाल एवं सिटीजन आई डी से आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं, जिनमें आवश्यक दस्तावेज सलंग्न नहीं किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्वप्रमाणित घोषणा पत्र पर आवेदक के फर्जी हस्ताक्षर कर अधूरी जानकारी के साथ अपलोड किए जा रहे हैं, जिस कारण आवेदन स्वीकार नही किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों से आवेदन के स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के साथ मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, सभासद या ग्राम प्रधान से जाति, निवास एवं आय का प्रमाण पत्र, सेवारत होने की दशा में वेतन/ पेंशन स्लिप, महिला की जाति पिता के पते से प्रमाणित की प्रति अपलोड करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात को घर में घुसे युवक ने गृह स्वामी पर किया हमला

    बेहट: थाना मिर्जापुर क्षेत्र के एक गांव एक घर में घुसे युवक ने जाग जाने पर ग्रह स्वामी को फावडे़ से हमला कर घायल कर दिया। स्वजन ने घायल को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

    गुरुवार की रात करीब दो बजे एक युवक गांव के ही घर में घुस गया था। इसी दौरान भर में जाग हो गई। घर के लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया लेकिन इसी बीच युवक ग्रह स्वामी पर फावड़े से हमला कर फरार हो गया। स्वजन घायल को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर अजय कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।