फैशन ज्वेलरी एंड एसेसरीज फेयर देगा हस्तशिल्प निर्यात को बढावा
फैशन ज्वेलरी एंड एसेसरीज फेयर 20 से नोएडा में

फैशन ज्वेलरी एंड एसेसरीज फेयर देगा हस्तशिल्प निर्यात को बढावा
सहारनपुर, टीम जागरण। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट नोएडा में 20 से 22 जून तक लगने वाला 16 वां इंडियन फैशन ज्वेलरी एंड एसेसरीज फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह फेयर सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा शो है, जहां हर प्रकार की फैशन ज्वैलरी का प्रदर्शन किया जाएगा।
ईपीसीएच के अध्यक्ष राज कुमार मल्होत्रा ने बताया कि देश के कोने-कोने से आए निर्माताओं द्वारा अपने उत्पादों के प्रदर्शन के अलावा विभिन्न राज्यों के कारीगरों की भागीदारी भी यहां प्रमुख आकर्षण होता है। फेयर में देश के करीब 150 प्रदर्शकों के लिए यह तीन दिवसीय आयोजन अपने फैशन उत्पादों की श्रृंखला से परिचय कराने का विशेष और अनूठा अवसर है। ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस आयोजन में पहली बार शामिल होने वाले क्रेताओं पर विशेष ध्यान दिया है। इस मेले में जर्मनी सहित लगभग 50 देशों के खरीदारों के आने की संभावना है। ईपीसीएच दुनिया भर के देशों में भारतीय हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने और उच्च गुणवत्ता शिल्प उत्पादों और विदेशों में भारत की छवि बनाने के लिए जिम्मेदार नोडल संस्थान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।