Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली सौंदर्य प्रसाधन की फैक्ट्री पकड़ी, 20 लाख का माल बरामद, दो गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jun 2020 08:05 PM (IST)

    शहर के ताहिर गार्डन में नामचीन सौंदर्य प्रसाधन कंपनियों का लेबल लगाकर नकली माल बनाने की फैक्ट्री पकड़ ली गई है। पुलिस ने मौके से गिरोह के मुख्य आरोपित व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपये का माल भी बरामद किया गया है।

    नकली सौंदर्य प्रसाधन की फैक्ट्री पकड़ी, 20 लाख का माल बरामद, दो गिरफ्तार

    सहारनपुर, जेएनएन। शहर के ताहिर गार्डन में नामचीन सौंदर्य प्रसाधन कंपनियों का लेबल लगाकर नकली माल बनाने की फैक्ट्री पकड़ ली गई है। पुलिस ने मौके से गिरोह के मुख्य आरोपित व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपये का माल भी बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी अर्पित विजयवर्गीय व एसओ मंडी आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि बुधवार रात चिलकाना रोड से राज कुमार उर्फ राजू कक्कड़ पुत्र चमन लाल निवासी सुभाषनगर थाना कुतुबशेर तथा इसका साथी आसिफ अंसारी पुत्र शाहिद अंसारी निवासी खजूरतला थाना मंडी को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर इनके कब्जे से नामचीन सौंदर्य प्रसाधन कंपनियों की क्रीम, फेशवॉस, पाउडर, आइ लाइनर आदि की चार पेटियां बरामद की गई है। बाजार में माल की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। इससे पूर्व उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि राज कुमार ताहिर गार्डन में नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने की फैक्ट्री चला रहा है। उत्पाद पर बड़ी कंपनियों का लेवल लगा कर शहर ही नहीं आसपास के जिलों में भी इस नकली माल को सप्लाई कर रहा है। बीती 10 जून को फैक्ट्री पर छापा मारा था, जहां से रमन ठाकुर निवासी कटिहार बिहार, नफीस उर्फ मन्नू व मोहम्मद अरसलान निवासी लक्खगेट को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनके कब्जे से करीब डेढ़ करोड़ का माल बरामद हुआ था।

    एएसपी विजयवर्गीय ने बताया कि यह सभी आरोपित आम शहरी की जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, क्योंकि नकली सौंदर्य प्रसाधन के इस्तेमाल से कैंसर जैसी बीमारी भी होने की आशंका बनी रहती है। इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।