Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबको मिलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने की जरूरत: विकास त्यागी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 08:10 PM (IST)

    देवबंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं सीएम योगी आदित्यनाथ की सहारनपुर रैली में जय श्रीराम व भारत माता की जय के नारे लगाकर सुर्खियों में आए मुस्लिम युवक अहसान राव ने गुरुवार को बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी से मुलाकात की जहां राव अहसान का पटका भेंट कर स्वागत किया गया।

    Hero Image
    सबको मिलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने की जरूरत: विकास त्यागी

    सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं सीएम योगी आदित्यनाथ की सहारनपुर रैली में जय श्रीराम व भारत माता की जय के नारे लगाकर सुर्खियों में आए मुस्लिम युवक अहसान राव ने गुरुवार को बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी से मुलाकात की, जहां राव अहसान का पटका भेंट कर स्वागत किया गया। विकास त्यागी ने कहा कि देश ऐसे राष्ट्रवादी विचारों के व्यक्तियों का हमेशा सम्मान करता है। कहा कि यह राम और कृष्ण की धरती है, जो हम सब के पूर्वज थे तथा हम सब उन्हीं की संतान है। हम सबको मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए। अहसान राव ने देश तथा राष्ट्र के निर्माण में साथ मिलकर कार्य करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब माफियाओं के ठिकाने पर आबकारी विभाग की छापामारी

    देवबंद: आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को कई गांवों के जंगलों में शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापामारी करते हुए हजारों लीटर लहन और सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद की है। छापामारी की कार्रवाई देख शराब माफिया जंगल के रास्ते से फरार हो गए।

    देवबंद क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के जंगलों में शाम होते ही शराब की भट्ठियां दहकने लगती है। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के गांव बास्तम, करंजाली, जड़ौदा जट, रास्तम आदि में छापामारी करते हुए गन्ने के खेत से हजारों लीटर लहन व सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद की। आबकारी विभाग ने बरामद कच्ची शराब का सैंपल प्रयोगशाला को भी भेज दिया है। जबकि बरामद लहन जंगल में ही नष्ट करा दिया गया।

    आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी ने बताया किस शराब माफियाओं ने जंगल में गन्ने के खेतों को अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर शराब माफियाओं के खिलाफ छापामारी की कार्रवाई की गई है। बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner