Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर्स व आर्किटेक्ट ने किया नेहरू मार्केट-बेरीबाग का सर्वे

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jan 2021 11:26 PM (IST)

    स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्ट्रीट फार पीपल चैलेंज डिजाइन प्रतियोगिता के दूसरे चरण में देश भर से 18 टीमें सहारनपुर पहुंची। उन्होंने नेहरू मार्केट व बेरीबाग क्षेत्र का सर्वे किया।

    Hero Image
    इंजीनियर्स व आर्किटेक्ट ने किया नेहरू मार्केट-बेरीबाग का सर्वे

    सहारनपुर, जेएनएन। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्ट्रीट फार पीपल चैलेंज डिजाइन प्रतियोगिता के दूसरे चरण में देश भर से 18 टीमें सहारनपुर पहुंची। उन्होंने नेहरू मार्केट व बेरीबाग क्षेत्र का सर्वे किया। टीम में अहमदाबाद, देहरादून, पुणे, दिल्ली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर व अर्बन प्लानर आदि शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को यहां पहुंची 18 सदस्यीय टीम के सदस्यों ने नेहरू मार्केट में सड़कों की लंबाई-चौड़ाई, नाले नालियों की स्थिति, दुकानों के निर्माण की स्थिति आदि के बारे में सर्वे करने के अलावा दुकानदारों और लोगों से बातचीत कर यह जानना चाहा कि वहां क्या-क्या समस्याएं हैं और उनका क्या समाधान हो सकता है। उस गली को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है। दुकानदारों ने पार्किंग और ट्रैफिक समस्या की ओर टीमों का ध्यान दिलाया। बेरीबाग क्षेत्र के लोगों का सुझाव था कि पार्किंग, ग्रीन बैल्ट व फुटपाथ बनाकर बेरीबाग क्षेत्र का सुंदरीकरण किया जा सकता है।

    गौरतलब है कि दिसंबर में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्ट्रीट फार पीपल चैलेंज प्रतियोगिता लांच की गई थी। इसमें सहारनपुर सहित पूरे देश से 113 शहर प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में चयनित सभी शहरों को कुछ स्थानों का चयन कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने थे ताकि लोगों को उनके क्षेत्र के सुंदरीकरण के प्रति जागरूक किया जा सके। सहारनपुर द्वारा बेरीबाग व नेहरू मार्केट का चयन कर दिसंबर में वहां योगा, जूडो, नुक्कड़ नाटक, डांस आदि के कार्यक्रम कराए गए थे। शहर की गलियों एवं बाजारों को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है, इस पर टीमें अपना-अपना डिजाइन बनाकर सौंपेगी। प्रत्येक शहर से एक-एक डिजाइन चयनित कर शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा। मंत्रालय द्वारा कुल 11 शहरों के 11 डिजाइन का चयन किया जाएगा। इसी डिजाइन के लिए शुक्रवार को 18 टीमें सहारनपुर पहुंची थीं। टीम में आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर व अर्बन प्लानर आदि शामिल रहे। इस दौरान पार्षद मुकेश गक्खड़, पार्षद अशोक राजपूत, स्मार्ट सिटी के आनंद, आइटी आफिसर मोहित तलवार, आइटी विभाग के संयम जैन, सक्षम जैन आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner