Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर बेटी ने की माता-पिता और भाई की देखभाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 10:40 PM (IST)

    कोरोना महामारी से जंग में बेटी ने माता-पिता और भाई की होम आइसोलेशन में खूब देखभाल की। अदम्य साहस और हौंसले के बल पर तीनों को कोरोना से मुक्ति दिलाने में कामयाबी हासिल की हालांकि देखभाल के दौरान वह स्वयं संक्रमित हो गई लेकिन हिम्मत नही हारी और कोरोना को परास्त कर पूरे परिवार की रक्षा की।

    Hero Image
    इंजीनियर बेटी ने की माता-पिता और भाई की देखभाल

    जेएनएन, सहारनपुर: कोरोना महामारी से जंग में बेटी ने माता-पिता और भाई की होम आइसोलेशन में खूब देखभाल की। अदम्य साहस और हौंसले के बल पर तीनों को कोरोना से मुक्ति दिलाने में कामयाबी हासिल की, हालांकि देखभाल के दौरान वह स्वयं संक्रमित हो गई लेकिन हिम्मत नही हारी और कोरोना को परास्त कर पूरे परिवार की रक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानगर के सुक्खूपुरा बेरीबाग निवासी लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त रामकुमार शर्मा-माया शर्मा की बिटिया साक्षी शर्मा पुणे महाराष्ट्र में इंजीनियर है। साक्षी के भाई सौरभ कौशिक की दो मई को रिपोर्ट जब कोरोना पाजिटिव आई। साक्षी ने उसे होम आइसोलेट कराया। बाद में जांच कराने पर माता-पिता दोनों की रिपोर्ट भी पाजिटिव निकली जबकि साक्षी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। ऐसे में साक्षी में साहस का परिचय देते हुए माता-पिता को भी होम आइसोलेट कराया। पिता की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हास्पिटल में भर्ती कराने के लिए कहा गया लेकिन साक्षी ने पिता को भर्ती कराने से इंकार करते हुए कहा कि वह खुद उनकी देखभाल करेगी। बाद में जनकपुरी पुलिस की ओर से भी साक्षी के पिता को भर्ती कराने के लिए संपर्क किया गया लेकिन साक्षी अपने फैसले पर अडिग रही और उसने कहा कि वह पापा को घर पर ही उपचार देगी। साक्षी आफिस का कामकाज छोड़कर माता-पिता और भाई की सेवा में लग गई और उनका आत्म विश्वास बढ़ाती रही। पड़ोसियों का भी ऐसे में पूरा सहयोग मिला। एक समय भाई की हालत काफी बिगड़ गई लेकिन साक्षी ने चिकित्सकों से फोन पर संपर्क साधा और भागदौड़ की। भाई के लिए दवाइयों का इंतजाम करने के बाद लगातार इलाज जारी रखा। माता-पिता व भाई तीनों को कोरोना से मुक्ति दिलाई लेकिन देखभाल करते-करते साक्षी स्वयं पाजिटिव हो गई, उसने अपनी भी पूरी तरह देखभाल की और कोरोना को हराया। साक्षी का कहना है ईश्वर की कृपा और मोहल्ले वासियों के सहयोग से वह कोरोना को हराने में कामयाब रही है। कोरोना से डरना नही है बल्कि सावधानी और हिम्मत से लड़ेंगे तभी हम इस पर विजय पाएंगे। यह समय हमें चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने की हिम्मत देता है। पड़ोसी रुचि यादव व पूनम देवी आदि का कहना है कि साक्षी ने हिम्मत और धैर्य से परिवार को कोरोना से मुक्ति दिलाई।