Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट टूर्नामेंट में दून वैली ने फाइनल जीत ट्राफी पर जमाया कब्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 11:08 PM (IST)

    सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में प्रथम इंटर नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें दून वैली स्कूल की टीम ने फाइनल मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

    Hero Image
    क्रिकेट टूर्नामेंट में दून वैली ने फाइनल जीत ट्राफी पर जमाया कब्जा

    सहारनपुर, टीम जागरण। सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में प्रथम इंटर नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें दून वैली स्कूल की टीम ने फाइनल मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

    स्प्रिंग डेल प्रांगण में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र के दून हिल्स, सर्वोदय ज्ञान, स्प्रिंग डेल, दून वैली और आरवी स्कूल बन्हेड़ा की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्प्रिंग डेल स्कूल व दून वैली स्कूल की टीमों के बीच खेला गया। सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव लतीफुर्रहमान के निर्देशन में खेले गए फाइनल मैच में दून वैली पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और निर्धारित ओवर में स्प्रिंग डेल की टीम को कुल 103 रनों पर समेट दिया। इसमें तुसीर ठाकुर ने चार और अश्वनी ने दो विकेट चटके। जवाब में दून वैली की टीम ने बल्लेबाजी की और 19वें ओवर में सात विकेट खोकर 103 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया। विजेता टीम को स्कूल प्रबंधन की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। तुसीर को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया जबकि वंश कश्यप चैपियन ऑफ टूर्नामेंट बने। स्कूल चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ओर प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। चोरी चौरा घटना के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण संवाददाता सहारनपुर : भारतीय सेवा संघ के तत्वावधान में पेपर मिल रोड पर आयोजित सभा में चोरी-चौरा घटना के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक सैनी ने कहा कि सभी जाति व धर्म तथा समुदाय के लोग एक जुट रहकर सौहार्द का वातावरण तैयार करे। रविन्द्र कुलवंशी ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिस प्रकार बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी उसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आजादी को कायम रखने के लिए सौहार्द तथा एक दूसरे के महापुरूषों को सम्मान देने के अलावा तीज त्योहार मिलकर मनाये ताकि जातिवाद समाप्त हो सके। प्रदेश प्रभारी पियूष गौतम ने कहा कि देश को अपने लहूं से सींचने वाले शहीदों ने अपना फर्ज निभाया है, अब समाज को एक करने की बारी हमारी है। इस दौरान विक्रांत कुमार, हनी सिंह, यज्ञभूषण शर्मा, वीके तोमर, ब्रिजेश कुमार, गोपीचंद, रिकू आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

    ----------------

    सिकंदर बने सपा जिला सचिव

    जासं सहारनपुर : सपा जिला अध्यक्ष डा. रागिब अंजुम ने संगठन का विस्तार करते हुए सिकंदर अली को जिला सचिव बनाए जाने की घोषणा की है। जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में डा. रागिब ने कहा कि विधानसभा चुनाव सबसे बड़ी चुनौती है जिसमें सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उम्मीदवारों की जीत का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में जुट जाएं। जिला प्रवक्ता फैसल सलमानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत ही हमारा मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए सभी लोग निष्ठा से अपने दायित्व निर्वहन करें। इस दौरान हसीन कुरैशी, प्रीतम सिंह यादव, गुफरान मलिक, अमजद प्रधान, शमशुल हसन, डा. जितेंद्र, कर्म सिंह, ऋषि पाल, कंवरपाल, वेदपाल आदि मौजूद रहे।