Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम पेट्रोल सीरियल देखता था डॉक्टर, खरीदी मारुति 800 कार, फिर जो किया… हैरान रह गई पुलिस!

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 09:56 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक यूनानी डॉक्टर ने टीवी पर आने वाले सीरियल क्राइम पेट्रोल को देखकर लगभग 30 लाख रुपये का कर्ज चुकाने से बचने के लिए एक युवक की हत्या कर दी और खुद की मौत का ड्रामा रच दिया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने युवक को शराब पिलाकर अपनी कार में डालकर आग लगा दी थी।

    Hero Image
    पुलिस हिरासत में आरोपी मुबारिक। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। टेलीविजन पर आने वाले सीरियल क्राइम पेट्रोल को देखकर यूनानी डॉक्टर ने करीब 30 लाख का कर्ज चुकाने से बचने के लिए खुद की मौत होने का ड्रामा रच दिया। इसके लिए उसने पांच दिन पहले एक युवक को शराब पिलाकर अपनी कार में डालकर आग लगा दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम बिजोपुरा नहर पुल के पास पटरी पर जली कार में शव मिलने के मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृत युवक की चांदी की चेन व लॉकेट और अन्य सामान बरामद किया है।

    यह है पूरा मामला

    एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बीते 23 दिसंबर को बिजोपुरा नहर पुल के पास पटरी पर कार जली हुई हालत में मिली थी, जिसमें एक युवक का जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे। 

    वहीं, 26 दिसंबर को गुलजार पुत्र कल्लू निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी ने पुलिस को सूचित किया कि उसका भांजा 32 वर्षीय सोनू कई दिन से लापता है। उसे आखिरी बार 22 दिसंबर को हबीबगढ़ निवासी यूनानी डॉक्टर मुबारिक के साथ देखा गया था। उसकी तहरीर पर थाना कोतवाली देहात पर डॉ. मुबारिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

    पुलिस ने डॉ. मुबारिक को नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से मृतक सोनू की चांदी की चेन व सोनू के नाम का लोकेट, घटना के समय पहने गए ग्लव्ज व पेट्रोल की खाली कैन तथा डॉ. मुबारिक के लोन, बीमा, गाड़ी की आरसी आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद कर लिए।

    कार के जरिए कातिल तक पहुंची पुलिस

    एसपी सिटी ने बताया कि जली हुई हालत में मिली कार की नंबर प्लेट के जरिए जांच की तो पता चला कि कार कानपुर के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। पड़ताल की तो पता चला कि कार आठ बार बिक चुकी है तथा अंतिम बार इसे करीब ढाई महीने पहले डॉ. मुबारिक ने खरीदा था। इसी बीच सोनू के परिजनों ने भी डॉ. मुबारिक के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस का उस पर शक गहरा गया। डाॅ. मुबारिक को पकड़ते ही सारा मामला खुल गया।

    क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर आया था आइडिया

    पुलिस पूछताछ में मुबारिक ने बताया कि वह बीयूएमएस डॉक्टर है। जल्दी अमीर बनने के लिए उसने पहले करीब 30 लाख का कर्ज लिया और लौटाने से बचने के लिए एक कार व एक व्यक्ति के शव की तलाश में जुट गया। 

    इसका आइडिया उसे क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर आया था। उसने योजना बनाई थी कि कार समेत शव को जलाकर खुद को रिकॉर्ड में मृत दिखा देगा। इसके बाद उसकी पत्नी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बीमा आदि के पैसे हासिल कर लेती और बैंक से लिया 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी माफ हो जाता। 

    शराब में नशे की गाेलियां डालकर किया था बेहोश

    मुबारिक ने योजना के तहत मोहल्ले के ही सोनू से दोस्ती कर ली थी। सोनू शराब पीता था तथा अक्सर 62 फुटा पर ग्रीन पार्क की पुलिया के पास ढाबे पर खाना खाता था। 

    बीते 22 दिसंबर को योजना के तहत वह उस ढाबे पर पहुंच गया और सोनू को शराब पिलाने के बहाने से अपनी मारुति 800 में बैठाकर मंडी समिति रोड पर देशी शराब के ठेके पर ले गया। फिर सोनू से शराब मंगाकर उसे गाड़ी में बैठाकर यमुना नहर की पटरी पर ले गया। 

    वहां उसने सोनू के गिलास में नशे की गोलियां डाल दी। उसके बेहोश होने पर उसने सोनू के गले की चेन निकालकर सोनू समेत कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। 

    पत्नी की भूमिका की भी होगी जांच

    एसपी सिटी ने बताया कि पूरे मामले में डॉ. मुबारिक की पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। विवेचना के दौरान उसकी संलिप्तता सामने आने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।