मंडलायुक्त कार्यालय व पैरामाउंट कालोनी सबसे स्वच्छ
सहारनपुर, जेएनएन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के सिटीजन इंगेजमेंट के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में आयोजि

सहारनपुर, जेएनएन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के सिटीजन इंगेजमेंट के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा नगर निगम द्वारा की गई। राजकीय कार्यालयों की श्रेणी में मंडलायुक्त कार्यालय व पैरामाउंट कालोनी सबसे स्वच्छ घोषित की गई।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने सादे कार्यक्रम के दौरान विजेताओं की घोषणा करते हुए कहा कि होटल श्रेणी में पंजाब होटल, रेजिडेंशियल वेलफयर सोसायटी में पैरामाउंट कालोनी तथा हास्पिटल श्रेणी में एसबीडी जिला चिकित्सालय को प्रथम स्थान पर पाया। प्रतियोगिताओं के लिए गठित समितियों की अनुशंसा के आधार पर राजकीय कार्यालयों की श्रेणी में मंडलायुक्त कार्यालय को प्रथम, कलक्ट्रेट को द्वितीय तथा विकास प्राधिकरण को तृतीय घोषित किया गया। रेजीडेंसियल वेलफयेर सोसायटी की श्रेणी में पैरामाउंट, भगवती कालोनी, आजाद कालोनी, होटल श्रेणी में होटल पंजाब, ओएसिस तथा केआर प्लाजा, हास्पिटल श्रेणी में एसबीडी हास्पिटल, तारावती, व संतोष हास्पिटल, स्कूल-कालेज श्रेणी में राजकीय महिला इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, सरस्वती विहार स्कूल, मार्केट श्रेणी में हिरण मारान, रेलवे रोड व नेहरू मार्केट को क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया। इसके अलावा मूवी कंपटीशन में मयंक पाण्डेय, मौ.अर्श व मदन भारती, जिगल कंपटीशन में करन चौहान, सोनू धीमान, जुबेर अहमद, मुजफ्फर, मोराल कंपटीशन में शाहिद हुसैन, असलम, प्रवीन मल्होत्रा व जहांगीर, स्ट्रीट प्ले कंपटीशन में मदन भारती ग्रुप, मानसी ग्रुप व करन ग्रुप ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। प्रमाण पत्र सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम तथा सहारनपुर के स्वच्छता एंबेसडर डा.वीरेन्द्र आजम ने प्रदान किए।
चित्रकला प्रतियोगिता में सोनवी प्रथम
निगम द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता विषय पर आयोजित स्कूली बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता के ग्रुप ए (6-9 वर्ष) में सेंटमेरी स्कूल की सोनवी सहगल प्रथम, अल्पाइन स्कूल की इलमा द्वितीय, जय हिन्द स्कूल की शिवाहु तृतीय, ब्राइट एंजेल्स के अबुजर व सेंटमेरी स्कूल के चिराग को सांत्वना पुरस्कार के लिए घोषित किया गया। ग्रुप बी (10-13 वर्ष) में सेंट मेरी एकेडमी के अभिजीत, इन्शा मरियम, अविका रोहिला,मन्तशा नोशी, खुशी सचदेवा, ग्रुप सी (14-17 वर्ष) में अलफिशा उस्मान, अलिना, तरन्नुम, अंजलि, योगिता आर्य को क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया। निर्णायक मंडल में प्रख्यात आर्टिस्ट डा. रामशब्द सिंह व जैन डिग्री कालेज के डा. महेश कुमार तथा डा. बबीता शामिल थे।
स्वच्छता चैंपियन के रूप में सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व प्रेरित करने वाले एनजीओ से संबद्ध 20 वालंटियर्स को भी स्वच्छता चैंपियन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता चैंपियन के रूप में सम्मानित होने वालों में सुपरवाइजर महदुल इस्लाम, मनीष मल्होत्रा, जुगेन्द्र गुडियार, राजेश कुमार, बादल, कमल टॉक, सागर, बिट्टूकुमार, संदीप कुमार तथा उमंग के वालंटियर अमरीता, दीपा, रविता, सरला, मेघा, ज्योति, आरती, गरिमा, मनीषा व हरमीत कौर शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।