Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेचकों को बेहतर तफ्तीश के दूंगा टिप्स: डीआईजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jul 2019 10:57 PM (IST)

    डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बुधवार रात को चार्ज ले लिया। उन्होंने कहा कि विभाग में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर धोखाधड़ी ...और पढ़ें

    Hero Image
    विवेचकों को बेहतर तफ्तीश के दूंगा टिप्स: डीआईजी

    सहारनपुर, जेएनएन। डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बुधवार रात को चार्ज ले लिया। उन्होंने कहा कि विभाग में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर धोखाधड़ी से जुड़ी विवेचनाओं की बेहतर तफ्तीश के लिए वह विवेचकों को टिप्स भी देंगे, तथा समय-समय पर तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ विवेचकों के साथ बैठक भी करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए 2005 बैच के आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि यहां तीसरी पोस्टिग है। साल 2013 व 2018 में बतौर एसएसपी रहने के बाद एक बार पुन: डीआईजी के रूप में सहारनपुर रेंज का कार्यभार संभाला। डीआईजी ने बताया कि पुलिसिग में आरोपितों को सख्त सजा दिलवानी हो तो उसके लिए जरूरी है कि विवेचना अच्छे ढंग से की जाए। खासकर धोखाधड़ी से जुड़ी विवेचनाओं में जांच अधिकारी सिर्फ उतना ही काम करते हैं, जितना पीड़ित पक्ष बता देता है। इसलिए मैं अब तीनों जिलों के विवेचकों के साथ बैठक करूंगा और उन्हें विवेचना में पावर प्वाइंट के बारे समझाउंगा। डीआईजी ने बताया कि पिछले कांवड़ मेले में यहां बतौर एसएसपी था और इस बार डीआईजी बनकर लौटा हूं। तीनों जिलों के एसएसपी से बात कर मुख्य चौराहों पर ऐसे कैमरे लगवाउंगा, जिससे किसी भी कैमरे की फुटेज लाइव अपने मोबाइल पर देखी जा सके, इससे तीनों पुलिस अधीक्षकों को फायदा होगा।