गन्ना भुगतान में देवबंद चीनी मिल अव्वल
देवबंद में गन्ना भुगतान में अग्रणी त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद द्वारा गन्ना किसानों को सात जनवरी तक का गन्ना भुगतान कर दिया गया है। ...और पढ़ें

सहारनपुर, टीम जागरण। देवबंद में गन्ना भुगतान में अग्रणी त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद द्वारा गन्ना किसानों को सात जनवरी तक का गन्ना भुगतान कर दिया गया है।
त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद के यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने बताया कि एक जनवरी से सात जनवरी के बीच हुई गन्ना खरीद का 20 करोड़ 16 लाख रुपये का गन्ना भुगतान किसानों के खाते में भेजने के लिए समितियों को कर दिया गया है। पेराई सत्र वर्ष 2021-22 में देवबंद मिल गन्ना भुगतान में मंडल में अव्वल नंबर पर है। मिल द्वारा शुक्रवार को सात जनवरी तक का गन्ना भुगतान कर दिया गया है। यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने किसानों से गन्ना आपूर्ति की पर्ची प्राप्त होने पर ही गन्ना छिलाईं करने का आह्वान किया। साथ ही किसानों से जड़ मिट्टी पत्ती व अगोला रहित ताजा एवं साफ गन्ना ही मिल को आपूर्ति करने की अपील की है। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को अनुष्ठान जारी, नगर यात्रा आज
गंगोह : पीठ बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को अनुष्ठान चौथे दिन भी जारी रहा। स्थापित होने वाली मूर्तियों की नगर यात्रा शनिवार को निकलेगी।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को अनुष्ठान चौथे दिन भी विधि-विधान से जारी रही। शुक्रवार को प्रात कालीन सत्र में गणपति जी महाराज व अन्य देवताओं की पूजा की। इसके बाद लड्डू गोपाल व राम दरबार का कई प्रकार से अधिवास कराया गया। शुक्रवार को मूर्तियों को पंचामृत स्नान कराया गया। । अनुष्ठान कार्यक्रम के बाद रात्रि में भजन-कीर्तन कार्यक्रम चल रहा है। शनिवार को मूर्तियों की नगर यात्रा निकाली जाएगी। समापन रविवार को किया जाएगा। यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। यजमान कुमार फौजी, दीपांशु, सचिन गोयल, सचिन बंसल, अंकुर अग्रवाल, पीयूष गोयल रहे। अनुष्ठान में आचार्य अनुज शास्त्री, पं. गोविद, जगपाल शर्मा व अन्य विद्वान शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।