Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमा न होने से स्कूल वाहन मुक्त कराने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Apr 2021 10:45 PM (IST)

    मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्कूलों वाहनों के कोरोनाकाल में बीमा न होने के कारण चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीमा न होने से स्कूल वाहन मुक्त कराने की मांग

    जेएनएन, सहारनपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्कूलों वाहनों के कोरोनाकाल में बीमा न होने के कारण चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है।

    बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे संघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन सिंह राठौर व जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले एक वर्ष से स्कूली वाहनों का संचालन बंद पड़ा है। वाहनों का बीमा और फिटनेस समाप्त हो चुकी है। चालक और परिचालक भी अन्य कार्यों में लग गए है। ज्यादातर वाहनों की बैट्री और टायर भी संचालन की स्थिति में नही है। उन्होंने इन सभी समस्याओं को देखते हुए स्कूली वाहनों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की। इस दौरान जिला महासचिव विकास पंवार, विकास जैन, पंकज गर्ग सहित अनेक स्कूल संचालक मौजूद रहे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित 116 कार्मिकों पर होगी एफआईआर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने पंचायत चुनाव के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 116 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए है।

    जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने बुधवार को जनमंच में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में 12 पीठासीन अधिकारियों में श्यामवती, अनुज कुमार, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार, शिखा गोयल, अंजली, अशिया नाज, दीपा, प्रवीण सिंह पंवार, पवन कुमार, आदित्य कुमार, प्रदीप कुमार अनुपस्थित रहे। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसी प्रकार 35 मतदान अधिकारी प्रथम, 28 मतदान अधिकारी द्वितीय व 41 मतदान अधिकारी तृतीय के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के निर्देश दिए है।