दारुल उलूम ने एडमिशन को लेकर जारी की नई गाइडलाइन, इन छात्रों को देना होगा प्रमाण पत्र; खुफिया विभाग करेगा जांच
Darul Uloom Deoband दारुल उलूम देवबंद ने दाखिले के नियमों को सख्त किया है। नए छात्रों को अपने दस्तावेजों के साथ पिता का आधार कार्ड भी जमा कराना होगा। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, देवबंद (सहारनपुर)। विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर नए छात्रों के संस्था में दाखिले को लेकर नियमों को सख्त किया है। नए छात्रों को संस्था में प्रवेश को अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ ही पिता का आधार कार्ड भी जमा कराना होगा। संबंधित दस्तावेजों को संस्था खुफिया विभाग के पास जांच के लिए भेजेगी।
दारुल उलूम देवबंद के शिक्षा विभाग के कार्यवाहक प्रभारी मौलाना नसीम बाराबंकवी ने सोमवार को गाइडलाइन जारी की। कहा कि सभी नए छात्रों के लिए दारुल उलूम देवबंद की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी है कि संबंधित छात्र अपना और अपने पिता का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से जमा कराए।
सीमावर्ती राज्यों के छात्रों को देना होगा शपथ पत्र
साथ ही छात्र अपना जन्म प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड के साथ ही अपने पहले मदरसे का प्रमाणपत्र और मार्कशीट भी अवश्य दें। सीमावर्ती राज्यों जैसे जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, असम आदि के छात्रों को मूल निवास प्रमाणपत्र और शपथ पत्र भी लाना होगा।
संस्था ने चेताया कि जो छात्र ये सभी आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करेगा, उसको संस्था में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कहा कि छात्र द्वारा जमा कराई जाने वाली आइडी की फोटो कापी की जांच अभिसूचना इकाई से कराई जाएगी। यदि आइडी गलत पाई जाती है तो संबंधित छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।