Darul Uloom Deoband: दारुल उलूम ने बुलाया मदरसों का सम्मेलन, शिक्षा की बेहतरी समेत कई अहम फैसलों की उम्मीद
Darul Uloom Deoband कुल हिंद राब्ता ए मदारिस इस्लामिया में दारुल उलूम देवबंद से जुड़े लगभग 4500 मदरसे शामिल हैं। इसके समय-समय पर होने वाले सम्मेलन में ...और पढ़ें

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद ने 30 अक्टूबर को मदरसों का सम्मेलन बुलाया है। इसमें देशभर में दारुल उलूम से जुड़े मदरसों के जिम्मेदार शामिल होंगे। इस दौरान मदरसों के संचालन में आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श के साथ मदरसों में शिक्षा की बेहतरी समेत कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
संगठन में करीब 4500 मदरसे
कुल हिंद राब्ता ए मदारिस इस्लामिया दीनी मदरसों का देश में सबसे बड़ा संगठन है। इसमें दारुल उलूम से जुड़े करीब 4500 मदरसे शामिल हैं। समय-समय पर होने वाले सम्मेलन में मदरसों के संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान तलाशा जाता है। दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने बताया कि सम्मेलन 30 अक्टूबर को प्रसिद्ध मस्जिद रशीद में होगा। 29 अक्टूबर को राब्ता की बैठक होगी। सम्मेलन के निमंत्रण-पत्र भेजे जा चुके हैं।
अहम माना जा रहा सम्मेलन
इस वर्ष के सम्मेलन को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पूर्व दारुल उलूम द्वारा 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मदरसों का सम्मेलन बुलाया गया था। इसमें मदरसा संचालकों से अपने यहां हाई स्कूल तक की शिक्षा का बंदोबस्त करने का आह्वान किया था। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में मदरसों में आधुनिक शिक्षा की अनिवार्यता को लेकर भी गहन मंथन हो सकता है।
- - - - - - - - - -
नौ को जारी होगी परास्नातक में प्रवेश की प्रथम मेरिट
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध कालेजों में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम मेरिट सूची नौ अक्टूबर रविवार को जारी की जायेगी। मेरिट के आधार पर प्रवेश 10,11 व 12 अक्टूबर को किए जाएंगे। द्वितीय मेरिट 16 को और इसके प्रवेश 17,18 व 19 अक्टूबर को किए जाएंगे। ओपन मेरिट 30 को जारी होगी। विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु पांच अक्टूबर तक आनलाइन पंजीकरण कराये गए थे। पंजीकृत अभ्यर्थियों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नियत समय सारणी अनुसार किए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।