मोहम्मद साहब की काल्पनिक तस्वीर छापने से दारुल उलूम खफा
दिल्ली के प्रकाशक द्वारा कक्षा चार की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक इनक्रेडिबल वर्ल्ड में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का काल्पनिक चित्र छापे जाने से मुस्लिम समाज में आक्रोश है।

सहारनपुर, जेएनएन। दिल्ली के प्रकाशक द्वारा कक्षा चार की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक इनक्रेडिबल वर्ल्ड में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का काल्पनिक चित्र छापे जाने से मुस्लिम समाज में आक्रोश है।
दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी पैगंबर मोहम्मद साहब की तस्वीर नहीं है। इसके बावजूद जानबूझ कर कुछ लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने और बिखराव पैदा करने की हरकतें कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुस्तक के प्रकाशक और लेखक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से उक्त पुस्तक को प्रतिबंधित करने की मांग की है।
सहारनपुर : बसपा सांसद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने कक्षा चार की समाजशास्त्र की पुस्तक में पैगंबर हजरत मोहम्मद का फोटो छापने पर रोष प्रकट करते हुए एडीएमई से मिलकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। गुरुवार को सहारनपुर के एडीएमई एसबी सिंह से मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में किताब के प्रकाशक व लेखक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि इस पुस्तक पर रोक लगनी चाहिए तथा बाजारों व स्कूलों से पुस्तक को हटाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में नायब शहर काजी नदीम अख्तर, आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मालिक मुगीसी, जामा मस्जिद कलां के प्रबंधक मौलाना फरीद म•ाहिरी, राव बाबर एडवोकेट, उम्मेद खान सरोहा, अमजद अली खान, वजाहत अली खान, अमर राणा, गय्यूर अली, आकिल फारूक एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।