Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Schools: आखिर ऐसा क्या किया था कि प्रधानाचार्य-अध्यापिका की रोक दी गई सैलरी

    सहारनपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नीची नकुड़ में निरीक्षण के दौरान मुख्य द्वार पर ताला मिला। समर कैंप आयोजित न होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने नाराजगी जताई और प्रधानाचार्य व अध्यापिका का एक दिन का वेतन रोक दिया। जांच में पता चला कि कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था और निर्देशों का उल्लंघन किया गया।

    By Sanjeev Kumar Gupta Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 28 May 2025 09:30 PM (IST)
    Hero Image
    कालेज गेट पर लगा मिला ताला, प्रधानाचार्य-अध्यापिका का वेतन रोका

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। राजकीय कन्या इंटर कालेज नीची नकुड़ के आकस्मिक निरीक्षण के दाैरान मेन गेट पर ताला लगा मिला। निर्देश के बावजूद कालेज में समर कैंप का आयोजन नहीं किया जा रहा था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने गहरी नाराजगी जताते हुए प्रधानाचार्य व अध्यापिका का एक दिन का वेतन रोक दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक रेखा नीची नकुड़ के राजकीय कन्या इंटर कालेज पहुंची। मेन गेट पर ताला लगा मिला। कोई भी शिक्षक-शिक्षेणत्तर कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। लिपिक से पूछताछ में बताया गया कि समर कैंप हेतु प्रतिदिन एक-एक अध्यापिका को नामित किया गया है।

    बुधवार को सहायक अध्यापिका पूनम रानी को समर कैंप के आयोजन हेतु नामित किया गया था। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक लखनऊ व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा समर कैंप के आयोजन हेतु प्रधानाचार्या एवं 100 छात्रों पर एक शिक्षक उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे।

    सुबह 10 बजे तक कालेज की फोटो ग्रुप में नहीं भेजी गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि बायोमीट्रिक मशीन में अंकित उपस्थिति का प्रिंट व किस आदेश के तहत प्रतिदिन अध्यापिका को नामित किया गया है।

    किस उच्चाधिकारी के आदेश से ऐसी प्रक्रिया अपनाई जा रही है, आदेश की प्रति उनके समक्ष प्रस्तुत करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्या एवं संबंधित अध्यापिका का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।