Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sas Bahu Fight: सहारनपुर में मोबाइल डाटा के पीछे सास बहू का अजब गजब झगड़ा पहुंचा थाने, पति के सामने रख दिया ये ऑफर

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 10:38 AM (IST)

    Saharanpur News In Hindi बहू का कहना है कि उसकी सास दिन भर मोबाइल चलाती हैं और जब मोबाइल बहू हाथ में लेती हैं तो उसका डाटा खत्म होता हैं। मोबाइल नहीं चलता। इसी बात को लेकर घर में इतना विवाद बढ़ा की बहू ने सास से अलग रहने का फैसला कर लिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में रविवार को बहू को समझकर समझौता करा दिया हैं।

    Hero Image
    Saharanpur News: मोबाइल के डाटा ने घर में खड़ा किया बड़ा विवाद, बहू अपनी सास के खिलाफ थाने पहुंची

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। अभी तक आपने सास बहू के झगड़े घर के काम को लेकर सुने होंगे, लेकिन सहारनपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी का नया ही किस्सा सामने आया है। यहां पर मोबाइल के डाटा को लेकर एक बहू ने अपनी सास के खिलाफ ही थाने पर तहरीर दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Gwalior Greenfield Expressway: 60 मिनट में ग्वालियर का सफर, 2497.84 करोड़ रुपये खर्च, 15 गांवों की 117.83 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण

    दरअसल, इस कालोनी की रहने वाली बहू का कहना हैं कि सुबह के समय उसका पति अपने काम पर चला जाता हैं। वह दिनभर अपने घर के काम में लगी रहती हैं और बच्चो को संभालती हैं। बहू का कहना हैं कि उसकी सास मोबाइल में दिनभर रील और फेसबुक देखती रहती हैं। शाम को जब बहू को समय मिलता हैं तो मोबाइल का डाटा खत्म होता हैं।

    इसी बात को लेकर बहू ने अपने पति के सामने ऑफर रख दिया कि अब वह सास के साथ नहीं रहेगी। पति ने अपनी मां से अलग होने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद बहू थाने पहुंच गई और अपनी सास व पति के खिलाफ मोबाइल डाटा का जिक्र करते हुए थाने में तहरीर दे दी।

    ये भी पढ़ेंः Amangarh Tiger Reserve: सफारी में बाघ देखकर रोमांचित हो रहे टूरिस्ट, पर्यटकों को 'शेरा और बाहुबली' कर रहे आकर्षित

    सदर बाजार थाना प्रभारी प्रवेश सिंह ने बताया कि रविवार को बहू के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष दोनों को बुलाया गया और दोनों के बीच बैठकर समझौता कर दिया।