दैनिक जागरण आनलाइन क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
जेएनएन सहारनपुर। दैनिक जागरण द्वारा टैगोर इंटर कालेज विद्या पीठ में आयोजित आन लाइन क्विज कांटेस्ट में कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ...और पढ़ें

जेएनएन, सहारनपुर। दैनिक जागरण द्वारा टैगोर इंटर कालेज विद्या पीठ में आयोजित आन लाइन क्विज कांटेस्ट में कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नगर के प्रतिष्ठित टैगोर इंटर कालेज विद्या पीठ में प्रधानाचार्या अर्चना सिघल की देखरेख में जागरण द्वारा आनलाइन क्विज कांटेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें भौतिक शास्त्र के अध्यापक सागर कुमार, नितिन कुमार सैनी व अंग्रेजी विषय के अध्यापक राजेश कुमार व शिवम कुमार जैन ने छात्रों से सवाल जवाब किए। कक्षा 11 की गरिमा सैनी ने अंग्रेजी व फिजिक्स विषय से संबंधित पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए, जबकि कक्षा 12 की वर्तिका व अनुराधा ने क्रमश: दूसरे नंबर पर रही। फिजिक्स अध्यापक सागर कुमार व नितिन कुमार सैनी ने छात्रों से गति के समीकरण, प्रकाश की चाल संबधी प्रश्न व न्यूटन के नियमों से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। प्रधानाचार्या अर्चना सिघल ने छात्रों से जनरल नालेज के प्रश्न पूछे। इस क्रम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, एसएसपी, जिला जज, राष्ट्रपति का नाम, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, डीजीपी व मुख्य सचिव के नाम पूछे गए। इसके अलावा भारत में मौसम बदलने व मौसम के साथ ही उगने वाली मुख्य फसलों की जानकारी से संबंधित सवाल किए गए। इसके अलावा बरसात के मौसम में साफ सफाई के अभाव में होने वाली बीमारियों व बचाव के तरीकों पर भी प्रश्न किए गए। जिसके छात्रों ने सही उत्तर दिए। अंग्रेजी विषय के अध्यापक शिवम कुमार जैन व राजेश कुमार ने अंग्रेजी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। क्विज में शामिल सभी छात्रों ने सभी सवालों के करीब करीब सही जवाब दिए। कांटेस्ट में कक्षा 11 के प्रियांशी, अभिजीत चौधरी, काफिया, कुणाल व भूमिका व कक्षा 12 के दानिश मलिक, विनय चौधरी, आहद, अतुल, वर्तिका सहित अन्य छात्रों ने हिस्सा लिया। क्विज का संचालन अंग्रेजी अध्यापक शिवम कुमार जैन ने किया। स्कूल चैयरमैन चंद्र शेखर मित्तल ने बताया कि स्कूल खुलने के दौरान छात्रों को जनरल नोलेज व खेलों की विशेष ट्रेनिग दी जाती है। इसके लिए समय समय पर स्कूल प्रबंधन विभिन्न खेलों में छात्रों की रूचि बढ़ाने के लिए क्रीड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन करता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के छात्र जनपद स्तर पर खेलों में परचम लहराते रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।