Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांशीराम के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 08:04 PM (IST)

    सोमवार को क्षेत्र के गांव सैदमोहम्मदपुर गढ़ में राष्ट्रीय बहुजन संघ के तत्वावधान में बामसेफ डीएसफोर व बसपा के नायक कांशीराम की जयंती हर्षोल्लास से मना ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांशीराम के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प

    सहारनपुर, जेएनएन। सोमवार को क्षेत्र के गांव सैदमोहम्मदपुर गढ़ में राष्ट्रीय बहुजन संघ के तत्वावधान में बामसेफ, डीएसफोर व बसपा के नायक कांशीराम की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर व कांशीराम के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांशीराम के योगदान पर विस्तृत चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें बहुजन समाज के महापुरुषों का इतिहास पढ़ना व पढ़ाना होगा। उनकी शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए मेहनत, लगन व ईमानदारी से कार्य करने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर विक्रम सिंह, संगीता गौतम, डा. प्रतीम सिंह, मास्टर सोमपाल, विशंभर सिंह, शोभाराम, हुकम सिंह, पप्पू, शेरसिंह, अनिल, ललित, राधेश्याम आदि रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानौता : नगर के श्री रविदास मंदिर प्रांगण में बसपा के मुख्य प्रभारी जगपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर काशीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। सोमवार को देशवासियों को कांशीराम के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा की आज बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर जिस तरह मान्यवर कांशीराम साहब ने साइकिल चलाकर जन जन तक बसपा के एक-एक कार्यकर्ता को घर से बाहर निकाला है। आज उसी का परिणाम है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन बहन मायावती उत्तर प्रदेश की चार-चार बार मुख्यमंत्री रही। इस मौके पर सुभाष चंद, जितेद्र कुमार, राजवीर सिंह, प्रिस कुमार, अंकित कुमार, विशाल कुमार, हरि ओम, भूप सिंह आर्य, नेत्रपाल खुराना, प्रमोद कुमार, राजाराम, रवि कुमार, रामकुमार, रजनीश कुमार, अशोक कुमार, रजत कुमार, जानी कुमार,मेनपाल सिंह, अतुल तथा दिनेश कुमार बर्मन काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।