Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिला आइटीआइ की रजत जयंती मनाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Oct 2019 10:58 PM (IST)

    अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद के तत्वावधान में परिषद द्वारा संचालित रोहिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टपरी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंत ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोहिला आइटीआइ की रजत जयंती मनाई

    सहारनपुर, जेएनएन: अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद के तत्वावधान में परिषद द्वारा संचालित रोहिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टपरी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व तनुष्का रोहिला द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। परिषद के महामंत्री कुलदीप रोहिला ने बताया कि अब तक आइटीआइ से 4066 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। जिसमें 737 रोहिला समाज के हैं। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह ने कहा कि रोहिला समाज क्षत्रिय वर्ग का अभिन्न अंग है। इसका इतिहास रोहिला वीरों की शौर्य गाथाओं से भरा पड़ा है। महापौर संजीव वालिया ने बताया कि रोहिला परिषद के अनुरोध पर जेल चुंगी चौक का नाम महाराजा रणवीर सिंह रोहिला चौक करने का प्रस्ताव पारित करा दिया गया है। कार्यक्रम को रामपाल सिंह रोहिला, प्रेमचंद, वेदप्रकाश ने भी संबोधित किया। साथ ही आइटीआइ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान पुरातन छात्रों ने प्रशिक्षण अवधि के अनुभव साझा किए। संस्थान के अनुदेशकों को सम्मानित किया गया। रोहिला समाज के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले प्रतिभावान बालक बालिकाओं को भी स्मृति चिह्न देकर अभिनंदित किया गया। इस दौरान डा. धर्मसिंह रोहिला, डा. शालीन रोहिला, विकास रोहिला, डा.ओपी सनावर, सतीश राठौर, महीपाल रोहिला प्रधानाचार्य यशपाल रोहिला, नाथीराम, मनीष रोहिला मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें