सीडीओ ने भेजी आउटसोर्सिंग कंपनी को कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत
सरसावा के राजकीय मेडिकल कालेज में सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले राजकीय मेडिकल कालेज के चिकित्सकों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के पश्चात ...और पढ़ें

सहारनपुर, जागरण टीम। सरसावा के राजकीय मेडिकल कालेज में सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले राजकीय मेडिकल कालेज के चिकित्सकों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के पश्चात आउटसोर्सिग कंपनी को कर्मचारियों की लापरवाही के संबंध में शिकायत भेजी गई। शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरविद त्रिवेदी ने चार दिन पहले सीडीओ के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के विषय में जानकारी देते बताया कि करीब आठ चिकित्सकों तथा अनेकों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति कर दी गई है। इसके साथ ही आउटसोर्स सेवा प्रदाता कंपनी अवनी परिधि के लखनऊ कार्यालय को कर्मचारियों के लापरवाही भरे रवैये के संदर्भ में शिकायती पत्र भी प्रेषित कर कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। प्राचार्य ने साफ कहा कि यदि भविष्य में लापरवाह कर्मचारियों अधिकारियों अथवा चिकित्सकों ने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। राशन डीलरों का चुनाव निरस्त, ग्रामीणों में रोष
संवाद सूत्र, जड़ौदापांडा: जड़ौदापांडा में राशन डीलरों का चुनाव निरस्त कर दिया गया है, जिसे लेकर ग्रामीण वासियों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामवासियों ने विभाग से गांव में जल्द से जल्द राशन डीलरों का चुनाव कराने की मांग की है।
बता दे कि थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदापांडा में शनिवार को दो राशन डीलरों को चुनाव होना था। राशन डील के चुनाव को लेकर प्रधान गुट व आमोद गुट बीते कई दिनों से तैयारियों में जुटा था, कई बार उच्चाधिकारियों के द्वारा चुनाव की डेट को निरस्त करते हुए आगे बढ़ाया गया था। शनिवार को दोनों डीलरों के भाग्य का फैसला होना था, लेकिन फिर से चुनाव को निरस्त कर दिया गया। अधिकारियों के द्वारा न ही चुनाव की आगे की डेट दी गई है, जिसे लेकर ग्राम वासियों में विभाग के अधिकारियों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्राम वासियों ने विभाग से गांव में दोनो राशन डीलरों का चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग की है। इस मामले में ग्राम सचिव राहुल चौधरी का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार ही चुनाव को निरस्त किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।