भारत की ओर से जवान सागर चौधरी उजबेकिस्तान में बॉडी बिल्डर्स स्पर्धा में करेंगे प्रतिभाग
सरसावा थाना क्षेत्र के गांव झबीरण निवासी पूर्व प्रधान चौधरी चौधरी मांगेराम के पोते और सेना में जवान सागर चौधरी का उजबेकिस्तान में एक से सात अक्टूबर तक होने वाली बारहवी वर्ल्ड बाडी बिल्डर्स प्रतियोगिता के लिए भारत की ओर से चयन हो गया है।

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा थाना क्षेत्र के गांव झबीरण निवासी पूर्व प्रधान चौधरी चौधरी मांगेराम के पोते और सेना में जवान सागर चौधरी का उजबेकिस्तान में एक से सात अक्टूबर तक होने वाली बारहवी वर्ल्ड बाडी बिल्डर्स प्रतियोगिता के लिए भारत की ओर से चयन हो गया है।
झबीरण गांव के पूर्व प्रधान चौधरी मांगेराम ने बताया कि उनके बेटे संजीव उर्फ बोबी के पुत्र सागर चौधरी फिलहाल रुड़की बीईजी एंड सेंटर में सेना में हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार ही नही पूरा गांव गौरवान्ति महसूस कर रहा है ।
इस संबंध में दूरभाष पर सागर चौधरी ने जानकारी दी है।
महापंचायत में पहुंचने का आह्वान
रामपुर मनिहारान: भारतीय किसान यूनियन की बैठक में पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने पर चर्चा कर अधिक किसानों से पहुंचने का आह्वान किया गया। भारतीय किसान यूनियन की गांव कल्लरपुर, सलेमपुर, उमही, माजरी, पहासू सहित अन्य गांवों में आयोजित बैठक में भाकियू के पूर्व मंडल महासचिव चौधरी जगपाल सिंह ने किसानों से आह्वान किया। बैठक में , पुनीत चौधरी, सेठपाल, सुनील, तेजपाल, जुगला, राजेश, विनोद, ब्रह्मपाल काफी किसान मौजूद रहे।
महापंचायत में पहुंचने का आह्वान
रामपुर मनिहारान: भारतीय किसान यूनियन की बैठक में पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने पर चर्चा कर अधिक किसानों से पहुंचने का आह्वान किया गया। भारतीय किसान यूनियन की गांव कल्लरपुर, सलेमपुर, उमही, माजरी, पहासू सहित अन्य गांवों में आयोजित बैठक में भाकियू के पूर्व मंडल महासचिव चौधरी जगपाल सिंह ने किसानों से आह्वान किया। बैठक में , पुनीत चौधरी, सेठपाल, सुनील, तेजपाल, जुगला, राजेश, विनोद, ब्रह्मपाल काफी किसान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।