Updated: Thu, 08 May 2025 05:20 PM (IST)
सहारनपुर में नगर निगम ने नुमाइश कैंप में सरकारी जमीन पर 50 साल पुराने अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया। भारत माता चौक के पास एक दीवार बनाकर अतिक्रमण किया ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने नुमाइश कैंप में सरकारी जमीन पर पचास साल पुराना अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। इस दौरान टीम को देखते ही लोगों में खलबली मच गई। टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इसके अलावा जामा मस्जिद के सामने सब्जी मंडी पुल से भी अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारत माता चौक से राधा विहार की ओर जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति और उसकी माता ने दीवार बनाकर पिछले करीब पचास साल से अधिक समय से अतिक्रमण कर रखा था। उक्त अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम द्वारा कई बार अनुरोध और चेतावनी दी गयी लेकिन अतिक्रमण करने वालों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
व्यापारियों ने जिलाधिकारी की बैठक में उठाया ये प्रश्न
नगरायुक्त के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जेसीबी की मदद से उक्त अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा व्यापारियों ने जिलाधिकारी की बैठक में जामा मस्जिद के सामने सब्जी मंडी पुल पर अस्थायी अतिक्रमण होने का प्रश्न उठाया था।
जिसके संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय से नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद सब्जी मंडी क्षेत्र से भी रेहड़ी आदि का अतिक्रमण हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान निगम के संपत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी होम बहादुर गुरुंग आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।