भाजपा सांसद के साथ मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पहुंचा वांछित बुकी
सहारनपुर :आइपीएल मैच में अपने पंटरों से सट्टा लगवाकर बुक चलवाने वाला सागर गुप्ता एक बार फि
सहारनपुर :आइपीएल मैच में अपने पंटरों से सट्टा लगवाकर बुक चलवाने वाला सागर गुप्ता एक बार फिर चर्चाओं में है। कोतवाली मंडी पुलिस का वांछित बुधवार को भाजपा के नवनियुक्त सांसद (राज्यसभा) विजयपाल तोमर के साथ सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पहुंचा। इसके बाद सागर ने खुद ही प्रसाद चढ़ाते हुए फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिए।
दस दिन पहले कोतवाली मंडी पुलिस ने आइपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए अंकित को गिरफ्तार किया था। अंकित सागर घी का पंटर है और उसी के कहने पर हर मैच में सटोरियों से लाखों का दांव लगवाता था। अंकित के बयान व फोन कॉल की रिकार्डिंग के आधार पर इंस्पेक्टर मंडी ने सागर गुप्ता को वांछित कर दिया था। घर पर दबिश डाली तो सागर नहीं मिला। बुधवार को सागर गुप्ता ने अपनी फेसबुक एकाउंट पर तीन फोटो अपलोड किए जिसमें भाजपा सासंद (राज्यसभा) विजय पाल तोमर के साथ मां शाकंभरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गया था। पता चलने पर विजय पाल तोमर ने फोटो हटाने को कहा। इसके बाद सागर ने फोटो डिलीट कर दिए। उधर, इंस्पेक्टर मंडी मुनेंद्र ¨सह ने बताया कि वह लगातार सागर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं
---
बुकी के घर खाना भी, खा चुके हैं सांसद
महापौर चुनाव में जब विजयपाल तोमर सहारनपुर में पार्टी की तरफ से ड्यूटी लगी थी तब महानगर अध्यक्ष अमित गगनेजा ने सागर गुप्ता के घर पर ही खाने का इंतजाम करवाया था। जहां विजयपाल ¨सह सहित अन्य भाजपाइयों ने खाना खाया था। सागर ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर खूब वाहवाही लूटी थी।
इनका कहना है
मैं मेरठ का रहने वाला हूं,राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद मां का आशीर्वाद लेने शाकंभरी देवी आया था। जहां सागर गुप्ता भी प्रसाद चढ़ा रहा था। उसने मेरे साथ फोटो खिंचवाई और फेसबुक पर डाल दी। बाद में यह पता चलने पर कि सागर सटोरिया है और पुलिस का वांछित है तो मैंने डांटा और ऐसे लोगों को मेरे पास न लाने की हिदायत दी। महापौर के चुनाव के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं ने जिस-जिस के घर मेरा प्रोग्राम रखवाया था, मैं वहां वहां गया था। मुझे नहीं पता था सागर सट्टे से जुड़ा है।
विजयपाल तोमर, राज्यसभा सांसद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।