स्वर्गीय रामपाल सिंह पुंडीर को दी श्रद्धांजलि
भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर की रस्म पगड़ी पर कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने पैतृक गांव भायला पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सहारनपुर जेएनएन। भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर की रस्म पगड़ी पर कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने पैतृक गांव भायला पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरुवार को गांव भायला स्थित इंटर कालेज में भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर की शोक सभा आयोजित की गई। इसमें सत्ता और विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में भायला गांव पहुंचे कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने दिवंगत भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य मंत्री विजय कश्यप, क्षेत्र विधायक कुंवर बृजेश सिंह, विधायक देवेंद्र निम, बिहार के संगठन मंत्री राकेश जैन, कापरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, विपिन भारतीय, राकेश गांगुली, जिला अध्यक्ष डाक्टर महेंद्र सिंह सैनी, पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा, हरिद्वार जिला पंचायत के अध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्व. रामपाल सिंह पुंडीर को श्रद्धांजलि दी। किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी, बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी, भाजपा नेता पंकज त्यागी, सपा नेता अरुण, प्रदीप चौधरी, ठाकुर अनिल सिंह पुंडीर, ठाकुर रणदीप सिंह पुंडीर, पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भेजा शोक संदेश
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद राघव लखन पाल शर्मा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शोकपत्र भेजकर रामपाल सिंह की आकस्मिक मृत्यु पर शोक जताया। शोक सभा के दौरान एसडीएम राकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।