Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर हो, न निराश करो मन को..

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 May 2021 10:42 PM (IST)

    नर हो न निराश करो मन को कुछ काम करो कुछ काम करो.। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की यह कविता उनके लिए संजीवनी से कम नहीं है जो जीवन में आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं।

    Hero Image
    नर हो, न निराश करो मन को..

    सहारनपुर, जेएनएन। नर हो, न निराश करो मन को, कुछ काम करो, कुछ काम करो.। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की यह कविता उनके लिए संजीवनी से कम नहीं है जो जीवन में आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं। सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं रद होने के बाद मायूस छात्र-छात्राओं को इन पंक्तियों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। अब इन छात्र छात्राओं को 11वीं में प्रोन्नत किया जायेगा। सीबीएसई द्वारा जल्द इसके लिए फार्मूला घोषित किए जाने की संभावना है। ऐसे में घरों पर 10वीं के बच्चे पठन-पाठन का काम न होने से ऊब गए हैं। कई स्कूलों ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए अब उनसे आनलाइन विकल्प मांगे हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही स्कूलों द्वारा आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संकट इन दिनों परिवारों को झकझोर रहा है। बड़े तो जैसे-तैसे काम घरेलू काम में व्यस्त रहकर अपना समय पास कर लेते हैं। सबसे बड़ी समस्या अभिभावकों के पास बच्चों को लेकर है, हालांकि ज्यादातर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों ने आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं, लेकिन 11वी की कक्षा के लिए यह समस्या अभी बनी है।

    पाइनवुड स्कूल के प्रधानाचार्य डा.संजीव जैन ने बताया कि स्कूल द्वारा अभिभावकों को बच्चों के विषय के संबंध में आनलाइन विकल्प मांगे गए हैं। विकल्प मिलने के बाद स्कूल में गठित कमेटी मांग पर मंथन करने के साथ ही बच्चों की आनलाइन काउंसलिग भी करेंगी। विषय आवंटन के साथ ही करीब एक सप्ताह में आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी। लार्ड महावीरा एकेडमी की प्रधानाचार्या प्रिया जैन का कहना है कि अभिभावकों को आनलाइन सूचना भेजकर बच्चों के विषय से संबंधी विकल्प लिए जा रहे हैं। 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों को भी विषय आवंटन का आधार बनाया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने में कुछ समय लगेगा। कोशिश होगी कि 10 मई से आनलाइन कक्षाएं शुरू करा दी जाएं।

    आशा मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्य डा.दिव्य जैन ने बताया कि स्कूल द्वारा 11वीं के विषय संबंधी शेड्यूल बच्चों-अभिभावकों को उस समय ही दे दिया गया था कि जब वे 10वीं में थे, और उसी के आधार पर आनलाइन काउंसलिग कराने के बाद विषय आवंटित किए गए। स्कूल में 11वीं की आनलाइन कक्षाएं 24 अप्रैल से शुरु हो चुकी है।

    सरस्वती विहार सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि 11वीं के लिए आनलाइन काउंसलिग के माध्यम से बच्चों को विषय आवंटित किए गए। स्कूल द्वारा 22 अप्रैल से आनलाइन कक्षाएं शुरू कराई जा चुकी है।