Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: रेस्टोरेंट में चल रहा था बार, छापेमारी हाेते ही भाग निकले पियक्कड़; शराब और बीयर की बोतलें बरामद

    Updated: Mon, 26 May 2025 06:26 PM (IST)

    सहारनपुर के एक रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग ने छापा मारा। रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बार चलाया जा रहा था जहाँ लोग शराब पी रहे थे। टीम को देखकर कई लोग भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेस्टोरेंट में चल रहा था बार, छापेमारी हाेते ही भाग निकले पियक्कड़

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर : शहर के बीचों बीच घंटाघर-अंबाला रोड पर स्थित रेस्टोरेंट में बार का संचालन किया जा रहा था। रविवार रात करीब पौने नौ बजे रेस्टोरेंट में लोग शराब पीने में लगे थे। इसी बीच आबकारी विभाग टीम छापेमारी करने पहुंच गई। टीम को देखते ही पियक्कड़ रेस्टोरेंट से पीछे के दरवाजे से निकल गए। टीम को कमरे में अंग्रेजी शराब की बोतल भी मिली, जिसपर राज्य का नाम तक नहीं छपा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक आयुक्त आबकारी निरंकार नाथ पांडे रविवार रात करीब 8:45 बजे घंटाघर से अंबाला रोड पर स्वादिष्ट रेस्टोरेंट में टीम के साथ चेकिंग के लिए पहुंचे। चेकिंग के दौरान रेस्टोरेंट में कई लोग शराब का सेवन करते मिले, जो टीम को देखते ही पीछे के दरवाजे से फरार हो गए।

    आबकारी टीम को कुछ लोग कमरे में शराब पीते मिले, जो जांच टीम को देखते ही टेबल पर आधी बोतल शराब जानी वाकर रेड लेबल को छोड़कर निकल गए। टीम ने जांच की तो बोतल पर राज्य का नाम भी नहीं छपा मिला। आबकारी टीम ने रेस्टोरेंट संचालक से मदिरापान के लिए परमिट दिखाने को कहा, लेकिन उसके पास परमिट नहीं मिला। टीम ने रेस्टोरेंट में तलाशी ली तो शराब और बीयर की करीब एक बाेरी खाली बोतल बरामद हुईं। इस दौरान आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 शंकर पाल भी मौजूद रहे।

    चेकिंग के दौरान रेस्टोरेंट में बार का संचालन हाेता मिला। संचालक के पास मदिरापान के लिए परमिट नहीं मिला। मौके पर मात्र आधा बोतल शराब बरामद होने के चलते मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। कार्रवाई के लिए जिला आबकारी अधिकारी को मामला रेफर किया गया है। -निरंकार नाथ पांडे, सहायक आयुक्त आबकारी